Jay Shah is not taking the Bangladesh ODI series lightly, a fierce 15-member team will leave, Rohit-Kohli-Bumrah-Hardik all included

India vs Bangladesh Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस दौरान टीम इंडिया ने बड़े ही आसानी से दोनों ही सीरीज को अपने नाम कर लिया था। भारत ने बांग्लादेश को टी20 में 3-0 जबकि टेस्ट में 2-0 से हराया था। लेकिन जब भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे सीरीज खेली गई थी, तो उसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि अब भारतीय टीम उस सीरीज में मिली हार का बदला ले सकती है। चूंकि भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही वनडे सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया की ओर से सभी स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे, जिनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टीम के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश से वनडे सीरीज खेलगी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अगले साल अगस्त के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इसके लेकर आई खबर के अनुसार इसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ी ही दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो इस सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालते दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी

rohit sharma

दरअसल, अब तक खबर आ रही थी कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति के साथ ही वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है और रोहित शर्मा बांग्लादेश के साथ होने जा रही वनडे सीरीज में भी खेलते। खबरों की मानें तो उस सीरीज में रोहित के अलावा कोहली, बुमराह और हार्दिक भी खेलते दिख सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए खेलते हुए चमका रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 227 रन की ऐतिहासिक पारी