Uganda: इंडियन क्रिकेट टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 11 साल के बाद आईसीसी का कोई इवेंट अपने नाम किया है. टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया (Team India) का अगला बड़ा लक्ष्य साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में जीत अर्जित करना है.
इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम दुनिया में अपने खिलाड़ियों के बदौलत राज करती. उससे पहले ही युगांडा (Uganda) की टीम ने भारतीय क्रिकेट के इस खतरनाक ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) काफी निराश है क्योंकि यह खतरनाक ऑलराउंडर आने वाले समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का तगड़ा रिप्लेसमेंट साबित हो सकता था.
दिनेश नाकरानी ने थामा यूगांडा का दामन
गुजरात के कछ में जन्में ऑलराउंडर दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने साल 2014 में ही सौराष्ट्र के लिए अपने घरेलू क्रिकेट के करियर की शुरुआत की थी लेकिन घरेलू क्रिकेट में इतने अधिक मौके न मिले और आर्थिक तौर पर कमजोर होने के चलते दिनेश नाकरानी ने इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़ यूगांडा (Uganda) की टीम का दामन थाम लिया है.
यूगांडा के लिए दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने साल साल 2019 में अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन अगर उससे पहले दिनेश नाकरानी को इंडियन क्रिकेट टीम या आईपीएल क्रिकेट में भी खेलने का मौका मिल जाता तो दिनेश नाकरानी जैसे खतरनाक ऑलराउंडर आज इंडियन क्रिकेट के साथ जुड़े हुए रहते.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दिनेश नाकरानी ने किया था यूगांडा का प्रतिनिधित्व
32 वर्षीय दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूगांडा की टीम का प्रतिनिधित्व किया था. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दिनेश नाकरानी के प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी औसतन था. उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले 4 मुक़ाबलों में 10 रन बनाए और 1 विकेट झटका. दिनेश नाकरानी के इसी प्रदर्शन के कारण यूगांडा (Uganda) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई.
टी20 इंटरनेशनल में शानदार है दिनेश नाकरानी के आंकड़े
साल 2019 में यूगांडा की टीम के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब दिनेश नाकरानी (Dinesh Nakrani) ने टी20 इंटरनेशनल में 60 मुक़ाबले खेले है. इन 60 मुक़ाबलों में दिनेश नाकरानी ने 27.00 की औसत और 127.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 891 रन बनाए है. वहीं गगेंदबाज़ी की बात करें तो दिनेश नाकरानी ने इस दौरान 68 विकेट अपने नाम किए है.