वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman): टीम इंडिया (Team India) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से पहले साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस टीम में कुछ नए खिलाडियों को भी मौका मिला है.
जबकि इस सीरीज के लिए हेड कोच का ऐलान भी हो गया है, क्योंकि टीम इंडिया के लिए मुख्य सीरीज बॉर्डर गावस्कर है जिसकी तैयारी के लिए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gmbhir) ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे इसलिए इस सीरीज के लिए नए कोच का ऐलान किया गया है.
VVS Laxman होंगे साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के कोच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है. लक्ष्मण इसके पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है. उस समय के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप और एशिया कप 2023 की तैयारी के चलते आयरलैंड नहीं गए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था.
आपको बता दें, कि एशिया कप 2023 के पहले आयरलैंड के खिलाफ हुई टी 20 सीरीज में उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. उस सीरीज में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को दी गयी थी. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज इंडिया ने 2-0 से जीती थी. जबकि एक मैच में बारिश हो गयी थी जिसके कारण कोई नतीजा नहीं आया था.
यश दयाल और विजय कुमार को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है. यश दयाल और विजयकुमार को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से टीम इंडिया में उनको मौका मिला है. रिंकू सिंह से लगातार 5 छक्के खाने के बाद यश ने काफी अच्छा कमबैक किया था और पिछले साल आईपीएल में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी.
कब कब खेले जाने हैं मैच
आपको बता दें,कि टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी 20 मैच खेलने है। जिसमें पहला मैच 8 नवंबर को दुर्बान में खेला जायेगा, दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचूरियन और अंतिम मैच 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में खेला जायेगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान और यश दयाल
Also Read: मुंबई टेस्ट से पहले टीम को लगा हाईवोल्टेज वाला झटका, 45 शतक जड़ने वाला खिलाड़ी हुआ चोट के चलते बाहर