मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel): भारत ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों टी-20 और वनडे सीरीज खेली गई थी. टीम इंडिया में टी-20 श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल की थी लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसे में अब श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम के कोच के छुट्टी कर दी है. शाह ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर दिया है.
Morne Morkel बने भारत के नए गेंदबाजी कोच
दरअसल, इससे पहले ही मीडिया में तमाम ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि भारत के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि मोर्केल (Morne Morkel) ही भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहते हैं.
ऐसे में अब मोर्केल को भारत का गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया है. हालाँकि, इस बीच कई नाम सामने आये थे लेकिन गंभीर मोर्केल को ही बॉलिंग कोच बनाना चाहते थे. BCCI ने अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है और वे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
पारस म्हाम्ब्रे की लेंगे जगह
बता दें कि टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच इससे पहले पारस म्हाम्ब्रे थे और अब मोर्केल (Morne Morkel) उनकी जगह लेने को तैयार हैं. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वे किस तरह से टीम के साथ काम करते हैं. दरअसल, इससे पहले श्रीलंका दौरे पर साईराज बहुतुले को गेंदबाजी कोच बनाया गया था लेकिन अब आगे से मोर्केल ही ये जिम्मेदारी सँभालने वाले हैं.
मोर्केल इससे पहले पाकिस्तान के भी गेंदबाजी कोच रह चुके हैं और वर्ल्ड कप 2023 में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें निकाल दिया गया था लेकिन अब वे भारत के कोच बन चुके हैं.
गंभीर के करीबी हैं Morne Morkel
दरअसल, मोर्केल और गंभीर दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं और शायद इसी वजह से मोर्केल को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है. बता दें कि जब गौतम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे, तो उस समय मोर्केल लखनऊ के गेंदबाजी कोच थे.
ऐसे में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और इसी वजह से उन्हें भारत कोच बनाया गया है. अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में वे अपनी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.