Jay Shah suddenly took a big step, changed the captain of Team India overnight for BGT, now this player among Bumrah-Rohit will captain

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रही है, जोकि एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि अगर टीम इंडिया (Team India) यह मैच भी जीत जाती है तो सीरीज जीतने के काफी करीब पहुंच जाएगी।

टीम इंडिया (Team India) ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभालते दिखाई दिए थे और उनकी कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच में कौन करेगा Team India की कप्तानी?

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले टेस्ट मैच में निजी कारणों की वजह से खेलते दिखाई नहीं दिए थे। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी और उनकी कप्तानी में भारत ने काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि अब रोहित वापस से टीम का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कप्तानी कौन करेगा। तो बता दें कि मौजूदा जानकारी के अनुसार कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभालेंगे।

रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

Rohit Sharma

बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारत के परमानेंट टेस्ट कप्तान हैं, जिस वजह से दूसरे टेस्ट मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी वही संभालते दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान जसप्रीत बुमराह उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे। चूंकि इस समय वह भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान का पद संभाल रहे हैं।

6 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एक डे नाईट टेस्ट मैच होने जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… जिम्बाब्वे के खिलाड़ी में आई रोहित शर्मा की आत्मा, कोहराम मचाते हुए वनडे इंटरनेशनल में खेल डाली 194 रन की पारी