Jay Shah told with which players Team India will leave to play Pakistan Champions Trophy, these 15 names are fixed

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण पाकिस्तान में आयोजित होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करने जा रही है और मौजूदा जानकारियों के अनुसार इसका आगाज 19 फरवरी से हो सकता है।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों का नाम कन्फर्म कर दिया गया है, जो पाकिस्तान रवाना हो सकते हैं। तो आइए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जा सकती है भारतीय टीम

Team India ICC Champions Trophy 2025

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसको लेकर बीते कुछ समय से लगातार चर्चाएं चल रही है। लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को मनाने के लिए एक ख़ास पत्र लिखा है और उसकी वजह से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान जाने की हामी भर दी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पत्र में लिखा है कि अगर सुरक्षा कारणों की वजह से टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहती है तो वह मैच के बाद सीधे दिल्ली या चंडीगढ़ लौट सकती है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। ऐसे में हो सकता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाए।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मौजूदा जानकारियों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही संभाल सकते हैं। वहीं इस टीम में मोहम्मद शमी व ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी भी दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: 1 महीने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज की 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित कप्तान, तो रहाणे-पुजारा की वापसी