Jay Shah upset with Team India's defeat, made up his mind to remove the head coach, now Sehwag can become the new head coach.

Team India: वो गाना है ना ‘ इन्तहा हो गई, इंतज़ार की आई न कुछ खबर, मेरे यार की’, ये गाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर फिट बैठता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम ने आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ना ही वनडे फॉर्मेट में और ना ही टी20 फॉर्मेट में। हाल ही में यूएई में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया और ये टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

भारत 4 में से सिर्फ 2 मैच ही जीत सका। पॉइंट्स टेबल में ये टीम तीसरे पायदान पर रही। अब इसी बीच टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद हेड कोच पर सवाल उतने लगे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अमोल मजूमदार को उनके पद से हटाकर वीरेंद्र सहवाग को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।

Advertisment
Advertisment

क्या वीरेंद्र सहवाग बनेंगे हेड कोच?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा था। हरमनमप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। यहाँ तक कि दो मुकाबले भारत ने जो जीते, वो भी श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीते थे लेकिन इन मैचों में भी इस टीम में जूनून की कमी दिखी। यहाँ तक कि टीम के खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर लचर फील्डिंग भी की, जिसका खमियाजा पूरी को भुगतना पड़ा। अब इसी बीच हो ये सकता है कि टीम इंडिया का हेड कोच बदल दिया जाए। अमोल मजूमदार की जगह जय शाह वीरेंद्र सहवाग को इसकी जिम्मेदारी दे सकते हैं।

सहवाग हेड कोच बनने की जाहिर कर चुके इच्छा

ये बात जग ज़ाहिर है कि रवि शास्त्री के दूसरे कार्यकाल से पहले जब BCCI ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए थे, तब सहवाग ने भी आवेदन किया था लेकिन वो पुरुष टीम के लिए था। वहीं, जब अनिल कुंबले और कोहली का विवाद हुआ था, उस समय भी BCCI की तरफ से सहवाग को अप्रोज किया गया था। वहीं, सहवाग की कई मौकों पर टीम इंडिया के हेड कोच बनने की इच्छा जता चुके हैं। वीरू आईपीएल में पंजाब किंग्स के हेड कोच भी थे। ऐसे में उनके पास बतौर खिलाड़ी के साथ बतौर कोच का भी अनुभव है।

शानदार रहा वीरेंद्र सहवाग का करियर

विरोधी टीमों के लिए खौफ थे वीरेंद्र सहवाग। खासकर पाकिस्तान के गेंदबाज, तो उनके दूर ही भागते थे क्योंकि उनके जैसी बल्लेबाजी करना हर किसी के लिए आसान नहीं थी। सहवाग वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की परिभाषा ही बदल दी। उनके जैसी ताबड़तोड़ बैटिंग टेस्ट में आज तक किसी ने नहीं की और भारत को उनका रिप्लेसमेंट अब तक नहीं मिला है। उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट में 23 शतक की मदद से 8586 रन, वनडे में 251 मैचों में 15 शतक की मदद से 8273 रन और टी20 में उन्होंने 19 मैचों में 394 रन बनाए थे।

ये भी पढें: 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगे जय शाह, अब ये दिग्गज बनेगा BCCI का नया सचिव

Advertisment
Advertisment