IPL 2025 Auction

IPL 2025 Auction: सउदी अरब में 24 नवंबर की शाम आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) सफलतापूर्वक खत्म हुआ। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अलग-अलग खेलाड़ियों पर अपना दांव लगाया है। इसी बीच ऑक्शन में 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कुल 38 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। जय शाह को ना पसंद इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने खूब पैसे बरसाए।

IPL 2025 Auction में 38 करोड़ में बिके ये 2 खिलाड़ी

IPL 2025 Auction

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारत के भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से बीसीसीआई और जय शाह (Jay Shah) नाराज चल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 38 करोड़ में खरीदा है। पिछले साल के आईपीएल विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स (Panjab Kings) ने 26.75 करोड़ में खरीदा है तो वहीं  ईशान को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 11.25 करोड़ में खरीदा है। दोनों खिलाड़ियों को मिलाकर फ्रेंचाइजी ने इन पर कुल 38 करोड़ खर्च किए हैं।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं किया शामिल

बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को खेल के प्रति लापरवाही और डिसिप्लिन समस्या के कारण उन्हें बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में शामिल नहीं किया था। सेलेक्टर्स और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में वापसी के लिए घरेलू मुकाबले खेलने को कहा था लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने उनकी इस बात को नजरअंदाज कर दिया।

उनकी इस लापरवाही के कारण उन्हें लंबे समय से टीम में जगह भी नहीं मिल पा रही है। बता दें ईशान किशन को आखिरी बार टीम के लिए पिछले साल खेलते देखा गया था वहीं अय्यर की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2024 में खेला था।

मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके ऋषभ पंत

बता दें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे महंगे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजे ऋषभ पंत बिके हैं। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है। पंत पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे लेकिन दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया जिस कारण पंत ऑक्शन में उतरे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 2 रूपये लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की RCB ने बेवकूफी करते हुए लुटा डाले 11 करोड़, अब यही बनेगा हार का विलेन