टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने हेड कोच बदलने का फैसला किया है। टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें वो पहले टेस्ट की पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट के अपने तीसरे सबसे कम स्कोर पर आल आउट हो गयी थी। जिसके बाद ही बीसीसीआई इस फैसले को लेने पर मजबूर हुआ है कि उनको हेड कोच बदल देना चाहिए।
लक्ष्मण बने टीम इंडिया के कोच
आपको बता दें, कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और उसी समय भारत की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी जिसकी कोचिंग हेड कोच गौतम गंभीर कर रहे होंगे। जबकि अफ्रीका जाने वाली टीम की कोचिंग की कमान वीवीएस लक्ष्मण करेंगे। यहीं नहीं लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी मायने रखती है। इसलिए गंभीर टेस्ट टीम के साथ रहेंगे।
लक्ष्मण ने साल 2023 में वर्ल्ड कप से पहले हुई आयरलैंड सीरीज में कोचिंग की थी क्योंकि उस सीरीज में तब के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप की तैयारियों के चलते आयरलैंड नहीं जा पाए थे जिसकी वजह से लक्ष्मण को कोचिंग करनी पड़ी थी। लक्ष्मण इस समय एनसीए के हेड है और जरुरत पड़ने पर टीम इंडिया की कोचिंग भी करते रहे है। लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 3 टी 20 मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी।
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी जिसका पहला मैच डरबन में खेला जायेगा जबकि सीरीज का दूसरा मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क, सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचूरियन में खेला जायेगा हबकि सीरीज का अंतिम मैच 15 नवंबर को जोहानसबर्ग में खेला जायेगा।