BCCI

BCCI: पिछले साल के अंत में बीसीसीआई के सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं। उसके बाद से भारतीय क्रिकेट बोर्ड में जय शाह की जगह सचिव की तलाश जारी है। लेकिन अब तलाश पूरी हो गई है। जय शाह की जगह कई उम्मीदारों ने सचिव पद के लिए आवेदन किया है। सचिव पद के लिए दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़  नहीं बल्कि ये दिग्गज सचिव बनेगा।

इस दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

BCCI

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बात है। रिपोर्ट है कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के अगले कोषाध्यक्ष बन सकते हैं। बता दें 04 जनवरी को इसके नामांकन की आखिरी तारीक थी। जिसमें केवल प्रभतेज सिंह ने ही आवेदन किया है। हालांकि प्रभतेज सिंह निर्विरोधी कोषाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर 12 जनवरी को इसकी घोषणा होगी। यह  छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के लिए बहुत गर्व की बात है। बता दें प्रभतेज सिंह बड़े उद्योगपति बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं।

इस दिग्गज ने सचिव पद के लिया किया नामांकन

जय शाह के पद छोड़ते ही उनकी जगह भरने के लिए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोबन बोनी सचिव की तलाश में थे। 4 जनवरी यानी शनिवार को अध्यक्ष की यह तलाश पुरी हो गई। बता दें देवजीत सैकिया ने चार जनवरी को सचिव पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में आवेदन किया है। निर्विरोधी होने के कारण वह ही सचिव बनेंगे। बता दें देवजीत सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर हैं।

असम क्रिकेट एसोशिएशन का हिस्सा हैं दवजीत सैकिया

बता दें देवजीत सैकिया को 6 दिसंबर को बीसीसीआई के अंतरिम सचिव बनाया गया था। सैकिया असम क्रिकेट एसोशिएशन का हिस्सा हैं। पहले खबर आ रही थी कि अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया गया।

यह भी पढ़ें: ‘धन्यवाद रोहित और बुमराह…’ BGT जीतने के बाद कुछ ऐसा कह गए पैट कमिंस, जीत लिया करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल