जयदेव शाह (Jaydev Shah): बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब जल्द ही आईसीसी के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं और एक दिसंबर से इनका कार्यकाल शुरू हो जाएगा। जय शाह के आने के बाद से भारतीय क्रिकेट में बेहद ही सुधार हुआ है और अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर भी बीसीसीआई की एक अलग छाप बनी है। जय शाह के आने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी क्रिकेट का स्तर सुधरा है और इसका क्रेडिट जय शाह (Jay Shah)को ही दिया जाता है। लेकिन इसके साथ ही इन दिनों जय शाह को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, ये डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं।
Jaydev Shah हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में फेल
इन दिनों जय शाह (Jay Shah)को उनके डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से लगातार ट्रोल किया जा रहा है और इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, आखिरकार किस जय शाह (Jay Shah)को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल हम जिस जय शाह की बात कर रहे हैं उनका असली नाम जयदेव शाह (Jaydev Shah)है और वो सौराष्ट्र के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं। इन्होंने एक मर्तबा डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहद ही निंदनीय पारी खेली थी और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बुरी तरह से फेल हुए Jaydev Shah
सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज जय देव शाह (Jay Dev Shah)को डोमेस्टिक का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है और इन्होंने कई मतर्तबा अपनी उपयोगिता को साबित किया है। लेकिन साल 2011 में उड़ीसा के खिलाफ खेलते हुए सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने बेहद ही निंदनीय खेल दिखाया था। इस मैच के दौरान जय देव शाह ने 15 गेदों में महज 11 रन बनाए थे। जय की इस पारी को देखने के बाद इन्हें बेहद ही ट्रोल किया गया था और कहा गया था कि, ये अपने पिता के बलबूते आज टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
कुछ इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें सौराष्ट्र के खिलाड़ी जय देव शाह (Jay Dev Shah) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने बड़ौदा के लिए खेलते हुए 120 फर्स्ट क्लास मैचों की 188 पारियों में 29.91 की खराब औसत से 5354 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – कुलदीप-चहल को मिला बहुत बड़ा धोखा, अपने फेवरटों को मौका देने के चलते गंभीर ने टी20 वर्ल्ड को 2026 से किया बाहर