Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका तो जयदेव उनादकट ने छोड़ा देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका तो जयदेव उनादकट ने छोड़ा देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट 1

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाती है. इसी कड़ी में अब उन्हें घरेलू क्रिकेट से भी नजरअंदाज किया जाने लगा है.

दरअसल, उनादकट को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए किसी भी टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में उन्होंने गुस्से में आकर भारत छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब दूसरे देश में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

Jaydev Unadkat ने छोड़ा भारत

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए जब चयनकर्ताओं ने चारों टीमों को चुना तो उसमें से किसी भी टीम में उनादकट(Jaydev Unadkat)  का नाम शामिल नहीं था. हालाँकि, बावजूद इसके वे रेड बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे.

जयदेव को दलीप ट्रॉफी में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने भारत को छोड़कर इंग्लैंड जाने का फैसला कर लिया है. वे इंग्लैंड पहुँच चुके हैं, जहाँ पर वे काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

ससेक्स के साथ जुड़ने से बहुत खुश हूँ: Jaydev Unadkat

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका तो जयदेव उनादकट ने छोड़ा देश, अब इस मुल्क के लिए खेलेंगे टेस्ट क्रिकेट 2

इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए पहुंचे उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है और बताया है कि वे टीम के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं. यही नहीं ससेक्स ने भी उनके वापस जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर की है.

उनादकट ने कहा कि “मैं यहाँ पर आकर बहुत ही खुश हूँ क्योंकि होव शहर मेरे लिए दूसरे घर जैसा है. हमारी टीम ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है और हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हम इसे जारी रखेंगे और डिवीजन वन में अपनी जगह बना लेंगे। जहाँ पर हम पहले से ही मौजूद थे.”

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रहा है Jaydev Unadkat प्रदर्शन

उनादकट (Jaydev Unadkat) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने भारत के लिए कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 3 विकेट हासिल किये और इसी वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया.

हालाँकि, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 114 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने 403 विकेट अपने नाम किये हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज के बाद गंभीर को हेड कोच पद से हटा सकती हैं BCCI, फिर ये दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!