Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

झारखंड के दर्जी की रातोंरात चमकी किस्मत बना करोड़पति, महज 49 रूपये में खर्च करके जीते 3 करोड़ रूपये

Jharkhand tailor's luck shined overnight, he became a millionaire, won 3 crore rupees by spending just 49 rupees

करोड़पति: कोविड के बाद से दुनिया में ऑनलाइन का उपयोग काफी बढ़ गया है. अब सभी चीजें ऑनलाइन ही करने का प्रयास किया जा रहा है और उसमें सफलता भी मिल रही है और ऐसे में खेल कहाँ पीछे रहने वाला है. दुनिया के सबसे प्रसिद्ध खेलो में से एक क्रिकेट में भी पिछले कुछ समय में ऑनलाइन का उपयोग हो रहा है.

हालाँकि क्रिकेट खेलने में नहीं बल्कि क्रिकेट के माध्यम से ऑनलाइन बेटिंग और फैंटसी एप का प्रमोशन और उपयोग काफी बढ़ गया है. हालाँकि इसमें काफी रिस्क भी होता है लेकिन कभी कभी किसी की किस्मत भी चमक जाती है. ऐसे ही झारखण्ड के इस दरजी की किस्मत चमक गयी है.

झारखण्ड के दर्जी शाहिद की ड्रीम 11 से चमकी किस्मत

झारखंड के दर्जी की रातोंरात चमकी किस्मत बना करोड़पति, महज 49 रूपये में खर्च करके जीते 3 करोड़ रूपये 1

दरअसल झारखण्ड के चतरा जिला के शाहिद ने फैंटसी एप ड्रीम 11 पर 49 रुपये की टीम बनायी थी जिसके बाद वो उस मैच में करोड़पति बन गए है. शाहिद ने ड्रीम 11 पर 49 रुपये की टीम बनायी थी और उन्होंने 3 करोड़ रुपये जीते है. शाहिद ने आईपीएल के पांचवे मैच जो कि पंजाब गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था के बीच ड्रीम 11 पर टीम बनाई. शाहिद के ड्रीम 11 में करोड़पति बनने से उनके परिवार, रिश्तेदार और आस पड़ोस में खुशी का माहौल है. सभी लोग शाहिद को बधाई दे रहे है और उनके यहाँ बधाई देने वालों का तांता सा लगा हुआ है.

4 टीम बनाई थी और सभी में हुआ शाहिद को प्रॉफिट

हालाँकि शाहिद को पंजाब और गुजरात का मैच उम्र भर याद रहेगा. शाहिद ने इस मैच में करोड़पति तो बने लेकिन उसमें उन्होंने सिर्फ एक नहीं बल्कि कई टीमें बना रखी थी. शाहिद ने इस मैच में 4 टीमें बनायीं थी और उसमें उनको सभी टीम ने काफी फायदा दिया था. शाहीद की पहली टीम ने उन्हें 8500 रुपये जिताये जबकि दूसरी टीम ने उन्हें 5000 रुपये जिताये थे जबकि तीसरी टीम से वो 3500 रुपये जीते थे.

शाहिद का मानना ड्रीम 11 हैं जोखिम का खेल

शाहीद ने ड्रीम 11 पर मिली जीत के बाद कहा कि ये काफी जोखिम भरा खेल है और इसमें आप अगर किस्मत आजमाना चाहते हैं तो इसे बेहद ही सोच समझकर खेलें। यह एक ऐसा खेल हैं जिसे ज्यादातर मध्यम और निम्न वर्ग के लोग खेलते है लेकिन इसमें बहुत जोखिम होता है और लोग इसमें अपनी जमा पूंजी भी गवां सकते है.

Also Read: अभिषेक शर्मा के बाद युवराज सिंह ने तैयार किया टीम इंडिया का एक और फ्यूचर स्टार, दिन-रात खुद गेंद फेंककर कराई प्रैक्टिस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!