IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की नीलामी समाप्त हो चुकी है और इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई जिन्हें कोई जानता नहीं था। तो वहीं दूसरी तरफ कई बड़े सितारे इस नीलामी में बिक नहीं पाए। IPL 2025 की नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके और ये आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने।

IPL 2025 की नीलामी में एक ऐसा खिलाड़ी भी करोड़ों के भाव बिका जो मौजूदा समय में लगातार फ्लॉप साबित हुआ है। कुछ खेल विशेषज्ञों का मानना है कि, ये खिलाड़ी रणजी की टीम में भी शामिल नहीं होना चाहिए। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक इस खिलाड़ी के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 की नीलामी में करोड़ों के भाव बिका ये खिलाड़ी

Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

IPL 2025 की नीलामी समाप्त हो चुकी है और इस नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की जमकर बारिश हुई है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के ऊपर तो मानों धन के देवता कुबेर का खजाना खुल गया हो। IPL 2025 की नीलामी में जितेश शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की फ्रेंचाइजी के द्वारा 11 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया है। आईपीएल 2025 में बैंगलुरु की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इनकी लोअर-ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की काबिलियत की वजह से शामिल किया है।

पंजाब किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा थे जितेश शर्मा

IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की स्क्वाड का हिस्सा बने विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा पिछले सत्र तक पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। पंजाब की टीम के द्वारा इन्हें साल 2022 की नीलामी में अपने साथ जोड़ा गया था और इन्होंने पंजाब के लिए बेहद ही शानदार खेल दिखाया था। इसी वजह से इन्हें भारतीय टी20 टीम में भी शामिल किया गया है और भारतीय टीम के लिए भी इन्होंने बेहतरीन पारियां खेली हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, साल 2016 और 2017 के आईपीएल में ये मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि इन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था।

कुछ इस प्रकार का है आईपीएल करियर

अगर बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 40 मैचों की 36 आईपीएल पारियों में 22.81 की औसत और 151.14 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए हैं। इन्होंने इस दौरान 53 चौके और 45 छक्के लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय कमजोर टीम इंडिया घोषित! IPL नीलामी में अन्सोल्ड हुए 2 खिलाड़ियों को भी मौका

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...