Jitesh Sharma Picks India’s Best T20 Batter: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा ने हाल ही में भारत के बेस्ट टी20 बल्लेबाज का चयन किया। एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे अलग-अलग दिग्गज और मौजूदा खिलाड़ियों के बीच तुलना करने को कहा गया, तो उन्होंने बेझिझक अपनी पसंद रखी।
खास बात यह रही कि इस तुलना के जरिए अंत में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने उस खिलाड़ी को चुना, जिसके नाम भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं।
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इन बल्लेबाजों की तुलना में अभिषेक शर्मा पर जताया भरोसा

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से सबसे पहले अभिषेक शर्मा और गौतम गंभीर तथा वीरेंद्र सहवाग के कॉम्बिनेशन की तुलना कराई गई। इस पर उन्होंने बिना किसी संकोच के अभिषेक शर्मा को चुना। इसके बाद जब अभिषेक और युवराज सिंह के बीच विकल्प दिया गया, तो एक बार फिर जितेश ने अभिषेक पर भरोसा जताया। यही नहीं, अभिषेक शर्मा बनाम केएल राहुल की तुलना में भी जितेश का झुकाव युवा बल्लेबाज की ओर ही रहा। इससे साफ है कि जितेश मौजूदा दौर में अभिषेक शर्मा की टी20 बल्लेबाजी से खासे प्रभावित हैं और उन्हें भविष्य का बड़ा खिलाड़ी मानते हैं।
हार्दिक पांड्या की तुलना में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अभिषेक शर्मा का छोड़ा साथ
हालांकि जब तुलना अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच पहुंची, तो यहां जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) का फैसला बदल गया। उन्होंने हार्दिक पांड्या को बेहतर टी20 बल्लेबाज माना। इसके पीछे कारण साफ है—हार्दिक का अनुभव, बड़े मैचों में प्रदर्शन और दबाव में टीम को संभालने की क्षमता। इसके बाद तुलना हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हुई, जहां भी जितेश ने हार्दिक को चुना। यह फैसला कई फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि धोनी को टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर्स में गिना जाता है।
आखिरी में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सूर्यकुमार और विराट के बजाय इस बल्लेबाज को बताया बेस्ट
अगला मुकाबला हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के बीच था। इस बार जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सूर्यकुमार यादव को बेहतर बल्लेबाज बताया। सूर्या की 360 डिग्री बल्लेबाजी, आक्रामक अंदाज और निरंतरता ने उन्हें टी20 क्रिकेट का खास खिलाड़ी बना दिया है। इसके बाद तुलना सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच पहुंची, जहां जितेश ने रोहित शर्मा को चुना। रोहित का अनुभव, बड़े टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन और कप्तानी में बल्लेबाजी की समझ उन्हें इस मुकाबले में आगे ले गई।
आखिरी और सबसे अहम तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच हुई। यहां जितेश शर्मा ने रोहित शर्मा को भारत का बेस्ट टी20 बल्लेबाज चुना। इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उनके मुताबिक भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज वही है, जिसके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं, जो उन्हें इस फॉर्मेट में खास बनाता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) जगह बनाने में रहे असफल
कुछ समय से भारत के टी20 स्क्वाड में नियमित रूप से नजर आने वाले जितेश शर्मा को लेकर माना जा रहा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी होगा लेकिन आखिरी मौके पर उनके साथ खेल हो गया। चयन समिति ने संजू सैमसन के साथ ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुन लिया और इस वजह से जितेश 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं बना पाए। इसको लेकर जितेश ने निराशा भी जाहिर की थी और कहा था कि उन्हें उसी समय अपने ड्रॉप होने का पता चला, जब टीम की घोषणा हुई थी।
FAQs
जितेश शर्मा ने भारत का बेस्ट T20 बल्लेबाज किसे चुना है?
भारत के टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जितेश शर्मा की जगह किसे मौका मिला है?
यह भी पढ़ें: 42 साल के बूढ़े खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का हुआ ऐलान