Joe Root: इंग्लैंड मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें इंग्लैंड ने 2 मैचो को अपने नाम किया है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला अभी खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड को जीत के लिए 640 रनों की आवश्यकता है। हालांकि पहले ही इंग्लैंड ने 2 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है।
लेकिन इससे पहले इंग्लैंड पाकिस्तान दौरे पर थी, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की नींद उड़ा दी थी। उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से 262 रन बनाए थे। तो आईए जानते हैं रूट की उस पारी के बारे में-
Joe Root ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जो रूट ने इस साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में जो रूट ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खबर लेते हुए 262 रनों की शानदार पारी खेली है। जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 17 चौको की मदद से 262 रनों की पारी खेली है।
मैच का हाल
अक्टूबर 2024 में इंग्लैंड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर थी। जिसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बल्लेबीजी करते हुए पाकिस्तान ने 556 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद मैदान पर इंग्लैंड की टीम उतरी। इंग्लैंड ने पारी की शुरुआत से ही रन मारने शुरु कर दिए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों जैक क्रॉली (78), जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823 रन की पहाड़ जैसी पारी खेली। जिसके जवाब में पाकिस्तान 220 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड ये मुकाबला 47 रनों से जीत लिया। हालांकि सीरीज पाकिस्तान के पक्ष में रही।
Joe Root का क्रिकेट करियर
अगर बात करें इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जो रूट की तो उन्होंने इंग्लैंड के अब तक 300 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 151 मैचों में 276 पारियां खेली हैं। जिसमें उन्होंने 50.93 की शानदार औसत से 12886 रन बनाए हैं।
इसके अलावा रूट ने वनडे में 171 मैच मे 160 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 47.60 की औसत से 6522 रन बनाए हैं। अब अगर टी20 की बात की जाए तो जो रूट ने टी20 में केवल 32 मुकाबले ही खेले हैं जिनमें उन्होंने 35.72 की औसत से 893 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: मेलबोर्न और सिडनी टेस्ट में कुछ ऐसी होनी चाहिए भारत की प्लेइंग 11, सिराज-आकाशदीप को निकालना चाहिए बाहर