Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ओडीआई सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम ने दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की है। लेकिन इन दोनों ही मुकाबलों में एक इंग्लिश बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने जब तक खड़ा रहा तब तक भारतीय गेंदबाजों के पसीने आ गए।

इस इंग्लिश बल्लेबाज की पारी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये ठीक उसी तरह से खेल रहे हैं जैसे टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड इंडिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देते हैं। अब सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं कि, अब एक और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत पैदा करेगा।

Team India के लिए मुसीबत बन रहा है ये बल्लेबाज

टीम इंडिया के लिए दूसरा ट्रेविस हेड बना ये बल्लेबाज, जहाँ देखता भारत वहां कूट डालता रन 1

इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान ओडीआई सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारतीय टीम के गेंदबाजों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ इस सीरीज में भी ये अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और इन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था। जो रूट (Joe Root) की इस अहम अर्धशतकीय पारी की वजह से ही इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई थी।

कटक के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 72 गेदों का सामना किया और इस दौरान इन्होंने 6 चौके लगाए और अपनी टीम के लिए 68 रन बनाए। इसके साथ ही सीरीज के पहले मुकाबले में भी इन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए उपयोगी 19 रन बनाए थे।

भारत के खिलाफ शानदार हैं आकड़े

अगर बात करें इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ प्रदर्शन की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने अभी तक करियर में कुल 24 ओडीआई मैचों की 22 पारियों में 43.52 की बेहतरीन औसत और 83.70 की स्ट्राइक रेट से 827 रन बनाए हैं। इस दौरान ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने भारत के खिलाफ 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – अहमदाबाद ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, रोहित-जायसवाल ओपनिंग, नंबर-6-7-8 पर हार्दिक-जडेजा-सुंदर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...