Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट (Joe Root) मैदान में अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। जो रूट इस वक्त इंग्लिश टीम के साथ पाकिस्तान के दौरे पर आए हैं और इस दौरे के पहले ही मैच में इन्होंने अपनी अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ दी है। इस मैच में ये शानदार शतक बनाकर खेल रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये आराम के साथ दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं।

लेकिन इन दिनों जो रूट (Joe Root) पाकिस्तान के खिलाफ एक पुराबी शृंखला में खेली गई पारी की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने हर एक विरोधी गेंदबाज की बराबर कुटाई की थी।

Advertisment
Advertisment

Joe Root ने बनाया पाकिस्तानी गेंदबाज का तेल

4,4,4,4,4,4,4..... जो रूट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को थका-थका कर रुलाया, इतिहास रचते हुए खेल डाली 254 रन की ऐतिहासिक पारी 1

इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही बोला है और इसी वजह से पाकिस्तानी गेंदबाज इन्हें गेंदबाजी करना पसंद नहीं करते हैं। जो रूट ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान में खेलते हुए रनों का अंबार लगाया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जो रूट ने 406 गेदों का सामना करते हुए 27 चौकों की मदद से 256 रन बनाए थे।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2016 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के दरमियान मैनचेस्टर के मैदान में खेले गए मैच की तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम नें 589 रनों पर 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो इनकी पारी 198 रनों पर सिमट गई।इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 173 रनों पर घोषित कर दी और 565 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 234 रनों पर सिमट गई।

बेहद ही शानदार है Joe Root का प्रदर्शन

अगर बात करें इंग्लिश टीम के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 147 मैचों की 268 पारियों में 51.22 की बेहतरीन औसत से 12549 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 35 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया में बने रहने के लिए गंभीर के सामने हर समय ‘YES BOSS’ कर रहे ये 2 खिलाड़ी, हेड कोच भी कर रहे फुल सपोर्ट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...