जो रुट (Joe Root): इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वे महत्तवपूर्ण सदस्य हैं.
टेस्ट क्रिकेट में रुट का प्रदर्शन रहा है और वे एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करते जा रहे हैं. हालाँकि, अब ये दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है. इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है, जो कि काफी दिलचस्प है.
Joe Root को वनडे टीम से किया गया ड्रॉप
दरअसल, अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है. ऐसे में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपनी टीम की घोषणा कर दी है.
टीम के ऐलान के साथ ही एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया है और रुट (Joe Root) को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. दाएं हाथ के बल्लेबाज इंग्लिश टीम में अपनी जगह नहीं बना सके और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है.
Joe Root ले सकते हैं संन्यास
बता दें कि रुट (Joe Root) को इंग्लैंड की टी-20 टीम से बहुत पहले ही ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में वे अब तक टीम के लिए दो ही फॉर्मेट यानी वनडे और टेस्ट में खेलते हुए दिखाई देते थे लेकिन अब उन्हें ओडीआई फॉर्मेट से भी ड्रॉप कर दिया गया है.
वनडे से भी बाहर किए जाने के बाद रुट अब बड़ा फैसला ले सकते हैं और वे वनडे और टी-20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. ऐसे में ये दिग्गज खिलाड़ी अब अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ सकता है.
Joe Root का वनडे करियर
अगर इस दिग्गज खिलाड़ी के वनडे करियर की बात करें तो वो शानदार रहा है. रुट (Joe Root) ने इंग्लिश टीम के लिए इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 171 वनडे मुकाबले खेले हैं.
इन मैचों रुट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने 47.60 की औसत और लगभग 87 की स्ट्राइक रेट के साथ 6522 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन रहा है.