Jos Buttler: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई है. तीनों वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हर एक मुकाबले में करारी शिकस्त प्रदान करते हुए इंग्लैंड को 14 साल बाद घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप का स्वाद चखाया.
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक पहले अपने टीम के द्वारा किए गए इस प्रदर्शन के बाद जोस बटलर (Jos Buttler)बुरी तरह से निराश दिखे और उन्होंने खराब फॉर्म को नज़रअंदाज करते हुए इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में खेलने वाले 4 खिलाड़ियों पर पूरी सीरीज हार का ठीकरा फोड़ते हुए सार्वजनिक तौर पर उन खिलाड़ियों की गोर निंदा की.
क्लीन स्वीप झेलने के बाद बटलर ने दिया यह बयान
टीम इंडिया के सामने क्लीन स्वीप झेलने के बाद पोस्ट मैच में जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि
“यह पूरे दौरे पर हुए जैसा ही था. हमें एक शानदार टीम ने मात दी। हमारा दृष्टिकोण बल्लेबाजी के दौरान सही था लेकिन हम उस दृष्टिकोण को ठीक से बैक करने के साथ- साथ उसे खेल में ला पाने में नाकाम रहे.”
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर बटलर ने फोड़ा हार का ठीकरा
सीरीज के अंतिम मुकाबले में हुए पोस्ट मैच में बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि
” हमने फिर से शानदार शुरुआत की लेकिन हमारे लिए फिर से वही चीज घटी, लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का तरीका ढूंढने की जरूरत है”
उनके इस बयान से साफ़ हो रहा है कि इंग्लैंड के कप्तान इस मुक़ाबले में हार की मुख्य वजह इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले खिलाड़ियों को मानते है जिसमें दिग्गज बल्लेबाज जो रुट, लियम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक और टॉम बैंटन का नाम शामिल है वहीं जोस बटलर (Jos Buttler) की बात करें तो उन्होंने भी बतौर बल्लेबाज महज 9 गेंदों 6 रन ही बनाए थे.
22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा अब इंग्लैंड का मुकाबला
भारत दौरे के समाप्त होने के बाद अब इंग्लैंड (England) की टीम जोस बटलर की अगुवाई में 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए पाकिस्तान रवाना होगी. पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में इंग्लैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के मैदान पर खेलेगी. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर चाहेंगे कि इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शुरुआत एक जीत के साथ करे.