Jos Buttler

Jos Buttler: इंग्लैंड (England) की टीम इस समय पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर है. पाकिस्तान के दौरे पर हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से जीत अर्जित की है. जिसके बाद अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला जा रहा है.

आज हम आपको मौजूदा टेस्ट फॉर्मेट के बारे में कोई जानकारी न देकर इंग्लैंड (England) के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें जोस बटलर (Jos Buttler) ने मात्र 46 गेंदों पर शतक लगाया और इंग्लैंड (England) को मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत अर्जित करने में अहम भूमिका निभाई.

जोस बटलर ने मात्र 46 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था शतक

Jos Buttler

साल 2015 में पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर इंग्लैंड (England) की टीम के लिए खेलते हुए मौजूदा समय में कप्तान जोस बटलर ने मात्र 46 गेंदों पर शतक लगाया था. उस पारी में जोस बटलर (Jos Buttler) ने 52 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस शतकीय पारी में जोस बटलर ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे. जोस बटलर ने इस पारी में 223 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को अपने पारी के अंत में 355 रनों के टीम स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी.

Jos Buttler

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

इंग्लैंड (England) की टीम ने उस वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसन रॉय (Jason Roy) और जोस बटलर (Jos Buttler) की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर के अंत में 5 विकेट के नुकसान पर 355 रनों का स्कोर खड़ा किया था. 356 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 40.4 ओवर में 271 रन बनाए और ऑलआउट हो गई और इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत मुकाबला 84 रनों से अपने नाम किया.

वेस्टइंडीज दौरे पर करेंगे टीम में वापसी

जोस बटलर (Jos Buttler) की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में हुए वनडे सीरीज में चोट के कारण भाग नहीं लिया था. जिस कारण से उनकी जगह पर इंग्लैंड के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी हैरी ब्रूक (Harry Brook) निभा रहे थे लेकिन आगामी समय में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर जोस बटलर इंग्लैंड की टीम के लिए एक बार फिर कप्तानी के रोल में नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6….. 9 चौके 8 छक्के, वनडे मैच को टी10 समझ बैठे ग्लेन मैक्सवेल, इतिहास रचते हुए मात्र 40 गेंद पर जड़ा तूफानी शतक