टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के दरमियान टी20 सीरीज को 22 जनवरी से शुरू किया जाएगा और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तो इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है और अब खबरें आई हैं कि,जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
इन दिनों एक इंग्लिश बल्लेबाज मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी दुश्मन मानी जाने वाली टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। इस आक्रमक पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Team India के दुश्मनों के खिलाफ गरजा यह बल्लेबाज
पाकिस्तान की टीम को टीम इंडिया (Team India) का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है और इन दोनों ही देशों के दरमियान खेला जाने वाला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होता है। लेकिन एक इंग्लिश बल्लेबाज ने एक बार पाकिस्तान के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था और इस बल्लेबाज ने हर एक पाकिस्तान के गेंदबाज की कुटाई की थी। पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई करने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर हैं।
जोस बटलर की आंधी में उड़े पाकिस्तान के गेंदबाज
इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ एक अलग ही लय में खेलते हुए दिखाई देते हैं और इन्होंने कई मर्तबा पाकिस्तान के गेंदबाजों की कुटाई की है। साल 2019 के क्रिकेट वर्ल्डकप के वॉर्म अप मैच में भी बटलर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इस मैच मे बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 55 गेदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 110 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
बेहद ही शानदार है बटलर का रिकॉर्ड
अगर बात करें पाकिस्तान के कप्तान जोस बटलर के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार है। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कई मर्तबा शानदार पारियां खेली हैं। बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 15 मैचों की 13 पारियों में 61.00 की औसत और 150.82 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा शतकीय और एक मर्तबा अर्धशतकीय पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें – फिर विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना होगी बड़ी भूल, इन 3 बड़ी वजहों के चलते नहीं देनी चाहिए जिम्मेदारी