Josh Hazlewood

Josh Hazelwood: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) इन दिनों भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। हेजलवुड (Josh Hazelwood) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बताया कि वें टीम इंडिया के एक बल्लेबाज से काफी परेशान रहते हैं।

Josh Hazelwood ने की Rohit Sharma की तारीफ

Josh Hazelwood
Josh Hazelwood

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। जोश ने कहा कि रोहित शर्म कठिन परिस्थिति में भा बड़ी आसानी से शॉट्स खेलते हैं और रन बनाते हैं। रोहित ने विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है और कप्तान के तौर पर अब तक 1101 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। हेजलवुड का कहना है कि रोहित के खिलाफ गेंदबाजी करना कठिन है। हेजलवुड बताते हैं कि वें तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं और उन्हें उछाल या गेंद की मूवमेंट से कोई परेशानी नहीं होती है। ऐसे में उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। ऐसे में माना जाना चाहिए कि कंगारू तेज गेंदबाज को विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को गेंदबाजी करने में परेशानी नहीं होती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में होगी Rohit Sharma की अग्निपरीक्षा

रोहित शर्मा का अगला बड़ा चैलेंज ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच होंगे। हेजलवुड ने कहा कि कि भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के पास ने टेस्ट क्रिकेट में मिडल ऑर्डर और ओपनिंग दोनों में बल्लेबाजी का लंबा अनुभव है। वह तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेलते हैं और उनके पास शॉट्स खेलने के लिए पर्याप्त टाइमिंग है। हालंकि, देखने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा का यह दौरा कैसा जाता है।

इन तीन खिलाड़ियों से डरी हुए हैं कंगारू

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े खतरे बताया। लायन ने कहा, “रोहित, कोहली और पंत भारत की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा भी अच्छे हैं। भारत के पास बड़े प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और हमें उनकी डिफेंस को चुनौती देनी होगी।” पिछले एक दशक में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: अपने देश जिम्बाब्वे को धोखा दे गया ये स्टार खिलाड़ी, रातोंरात आयरलैंड टीम से कर लिया डेब्यू

Advertisment
Advertisment