Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

डिप्रेशन से पानी पिलाने तक का सफर, जानें कौन है Shaik Rasheed जिन्होंने डेब्यू मैच में Dhoni को किया इम्प्रेस?

Journey from depression to serving water, know who is Shaik Rasheed who impressed Dhoni in his debut match?

Shaik Rasheed: इकाना स्टेडियम में जारी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मुकाबले में 20 साल के शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने डेब्यू किया और डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने 19 गेंद में 27 रन की पारी खेल चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंप्रेस कर दिया। तो आइए जानते हैं कि आखिर शेख रशीद (Shaik Rasheed) हैं कौन।

डेब्यू मैच में बनाए 27 रन

Shaik Rasheed

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो गए हैं, जिस वजह से चेन्नई के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज प्लेइंग इलेवन में शेख रशीद (Shaik Rasheed) को मौका दिया और रशीद ने आईपीएल करियर के अपने पहले ही मैच में 19 गेंद में 27 रन की पारी खेल डाली। इस दौरान उन्होंने छह चौके जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा और उन्होंने अपनी टीम को बेहतरीन और तेज शुरुआत दिलाई।

डिप्रेशन में चले गए थे शेख राशिद

मालूम हो कि शेख रशीद (Shaik Rasheed) का जन्म 24 सितंबर, 2004, गुंटूर, आंध्र प्रदेश में हुआ था। रशीद ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की और इस दौरान वह एक बार डिप्रेशन में भी चले गए थे। दरअसल, रशीद अपने करियर की शुरुआती दिनों में अंडर 14 और अंडर 16 टीम में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे, जिसके बाद उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें क्रिकेट छोड़ने से रोका।

अगर उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट छोड़ने से ना रोका होता। तो शायद आज वह क्रिकेट नहीं खेल रहे होते। ज्ञात हो कि उनके पिता ने शेख रशीद को एक सफल क्रिकेटर बनाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है।

पिता ने की है काफी मेहनत

शेख रशीद (Shaik Rasheed) के पिता शेख बलिशा एक निजी बैंक में काम करते थे और रशीद की क्रिकेट को बेहतर स्तर पर ले जाने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। दरअसल, रशीद को अभ्यास करने में दिक्कतें आ रही थीं, जिसे देखते हुए उनके पिता ने अपना करियर छोड़ उनके खेल पर ध्यान केंद्रित किया।

30 लाख रुपये में चेन्नई ने किया है बाय

मालूम हो कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने शेख रशीद (Shaik Rasheed) को 30 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। इस टीम ने उन्हें 2023 के दौरान भी 20 लाख रुपये में खरीदा था।

ज्ञात हो कि शेख रशीद ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास मैचों में दो शतक और सात अर्धशतक के साथ 1204 रन बनाए हैं। वहीं 12 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 128 और 17 टी20 मैच में 352 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Ayush Badoni से बात करने आए Dhoni, तो भड़क गए पंत, बल्लेबाज को जबरदस्ती वहां से हटाया, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!