Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की धूम अपने शिखर पर है। टूर्नामेंट के लिए सभी टीम 1-2 दिन में पाकिस्तान पहुंच जाएंगी। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व खिलाड़ी जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचने की हकदार है। बता दें टूर्नामेंट महज 4 में शुरु होने वाला है। उससे पहले पूर्व क्रिकेटर ने यह भविष्यवाणी की।

JP Duminy की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs SA

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 19 फरवरी से शुरु होने वाला है। जिसके लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी (JP Duminy) ने एक बड़ी भविष्यवाणी है। डुमिनी का माना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका जाएंगी। इन दोनों टीमों के बीच ही टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

उन्होंने टीम पर भरोसा दिखाते हुए कहा कि भले ही अफ्रीका लिमिटेड ओवर में खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हो, लेकिन टीम बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है। उन्होंने पिछले दिनों टी20 विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

साउथ अफ्रीका को बताया टूर्नामेंट का विजेता

पूर्व अफ्रीकी ऑलराउंडर ने अपने खिलाड़ियों पर विश्वास दिखाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि टीम में हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर जैसे धाकड़ खिलाड़ी हैं जो टीम को टूर्नामेंट में आगे तक लेकर जाएंगे। टीम के मुख्य खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वह चैंपियंस ट्रॉफी में एक चुनौती पेश करेंगे। बता दें साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के पहले सीजन में 1998 में जीत दर्ज की थी।

Champions Trophy के लिए दक्षिण अफ्रीका 15 सदस्यीय टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), मार्को यानसन, टोनी डी जोरजी, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश।

यह भी पढ़ें: IPL से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, इंजरी के चलते मैच विनर स्पिनर हुई पूरी टूर्नामेंट से बाहर