एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test): टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू हो चुका है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन ख़राब प्रदर्शन के बाद एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पर्थ टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है जबकि उनकी जगह पर नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए जिसमें टॉप आर्डर के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल के साथ ध्रुव जुरेल भी शामिल थे.
Adelaide Test में साईं सुदर्शन को मिल सकता है मौका
पर्थ टेस्ट में बुरी तरह से फेल होने वाले बल्लेबाज यशस्वी, पडीक्कल और जुरेल की जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें, कि यशस्वी पिछले कुछ मैचों से लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है.
यशस्वी की जगह पर साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है. साईं ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए अनऑफिसियल मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.
Adelaide Test में रोहित शर्मा कर सकते हैं वापसी
वहीँ एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पडीक्कल की जगह रहाणे को मौका दिया जा सकता है. रहाणे का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें वापस टीम में जोड़ा जा सकता है. एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा पहले मैच में पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे लेकिन वो 24 दिसंबर को टीम के साथ जुड़ सकते है. रोहित शर्मा की वापसी के बाद वो सीधे टीम में बतौर कप्तान वापसी करते हुए दिख सकते है.
Adelaide Test के लिए भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर