Bangladesh

Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अपनी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से करनी है. 19 सितंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

इसी बीच में बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के शुरू होने से लगभग 10 दिनों पहले ही भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सीरीज शुरू होने से 10 दिनों पहले भारतीय गेंदबाज ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋतुराज सिंह ने किया संन्यास का ऐलान

Bangladesh

33 वर्षीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक 10 दिन पहले डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है. ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh)ने आगामी घरेलू सीजन के लिए राजस्थान की संभावित टीम स्क्वॉड में जगह न मिलने से निराश होकर घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

ऋतुराज सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में ही की थी. वहीं उनके आखिरी घरेलू मुकाबले की बात करें तो वो उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ जोधपुर के मैदान पर साल 2023 में खेला था.

ऋतुराज सिंह ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में किया है राजस्थान का प्रतिनिधित्व

ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए 54 मुकाबले खेले है. इन 54 मुकाबलो में ऋतुराज सिंह ने 27.93 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 176 है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) ने इस दौरान अपने फर्स्ट क्लास करियर में 7 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए है. वहीं एक बार उन्होंने मुकाबले में भी 10 विकेट भी हासिल किए है. ऋतुराज सिंह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी कमाल करते थे. जिस कारण से उन्हें घरेलू क्रिकेट में राजस्थान विनर भी माना जाता था.

अब कोचिंग रोल में नजर आएंगे ऋतुराज गायकवाड़

अपने 12 साल लंबे फर्स्ट क्लास करियर को समाप्त करने के बाद ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) अब राजस्थान के जयपुर में मौजूद अनंतम क्रिकेट अकादमी में कोच का रोल निभाते हुए नजर आएंगे. ऋतुराज सिंह अब जयपुर में कोच के तौर पर उस राज्य में मौजूद खिलाड़ियों को डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करने का काम करेंगे.

यह भी पढ़े: 49 चौके-4 छक्के…पृथ्वी शॉ के साथ हुई बड़ी अनहोनी, ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके, 400 रन बनाने से रह गए मात्र इतने रन दूर