19 सितंबर से भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Teeam India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने अभी हाल ही पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया है। जिसके चलते टीम के हौसले बुलंद है। बता दें कि, इस बीच इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है और टीम के नए हेड कोच का ऐलान किया है। जिसके चलते सभी फैंस अब इस निर्णय से काफी चकित है।
बोर्ड ने इस खिलाड़ी को सौंपी हेड कोच की जिम्मेदारी
बता दें कि, इंडिया और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज 15 दिन का समय बचा हुआ है। लेकिन बोर्ड ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए न्यूजीलैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम को हेड कोच नियुक्त किया है।
जिसके चलते अब मैकुलम इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट के हेड कोच बन गए हैं। क्योंकि, मैकुलम टेस्ट फॉर्मेट में पहले से ही टीम के हेड कोच हैं। मैकुलम वनडे और टी20 फॉर्मेट में हेड कोच की जिम्मेदारी जनवरी 2025 से संभालेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 3 सितंबर को मैकुलम को हेड कोच नियुक्त किया है।
BRENDON MCCULLUM APPOINTED AS THE NEW ENGLAND COACH IN ODIs & T20Is FROM JANUARY 2025. 🔥
– Bazball in all three formats….!!!!! pic.twitter.com/wlKCzqPkVv
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2024
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही है टेस्ट सीरीज
आपको बता दें कि, अभी इंग्लैंड टीम अपने घर पर श्रीलंका के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें इंग्लैंड 2-0 से सीरीज में बढ़त बना चुकी है। जबकि सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 6 सितंबर से खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम 190 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, श्रीलंका से पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। जिसमें टीम ने वेस्टइंडीज का सुथड़ा साफ किया था और 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी।
भारत के साथ बांग्लादेश को खेलना है सीरीज
टीम इंडिया आखिरी बार इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त को श्रीलंका के साथ खेली थी। लेकिन अब भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। आपको बता दें कि, भारतीय टीम को भी साल 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां इंग्लैंड और इंडिया के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।