Asia Cup 2025: पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) की शुरुआत से ठीक पहले क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच डग वॉटसन (Doug Watson) ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दे यह फैसला उस वक्त आया है जब टूर्नामेंट के लिए तैयारियां अंतिम चरण में थीं। क्यूंकि वॉटसन का यह कदम टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
स्कॉटलैंड टीम के हेड कोच डग वॉटसन ने इस्तीफा दे दिया
रिकॉर्ड के हिसाब से डग वॉटसन मार्च 2023 में स्कॉटलैंड टीम के अंतरिम कोच बने थे और अगले साल उन्हें स्थायी हेड कोच नियुक्त किया गया। उनकी कोचिंग में टीम ने कई अच्छे प्रदर्शन किए, जिनमें जुलाई 2023 में आईसीसी (ICC) T20 यूरोप क्वालिफायर जीतना और 2024 T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ कड़ा मुकाबला करना शामिल है।
लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup) से ठीक दो दिन पहले उनका पद छोड़ देना कई सवाल खड़े कर रहा है। और तो और क्रिकेट स्कॉटलैंड ने आधिकारिक बयान में कहा कि हालिया नतीजों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
Also Read: इस दिन मैदान में दिखाई देंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, फाइनल हो गई डेट
डग वॉटसन का भावुक बयान
बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) से ठीक पहले अपने इस्तीफे के बाद वॉटसन ने कहा: “हालांकि मैं निराश हूं कि अब आगे नहीं बढ़ पाऊंगा, लेकिन क्रिकेट स्कॉटलैंड के साथ बिताए पलों को हमेशा याद रखूंगा। यह शानदार टीम और कोचिंग स्टाफ के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहता हूं।” और तो और उन्होंने यह भी कहा कि वह गर्व महसूस करते हैं कि उन्होंने टीम को ICC CWCL2 क्वालिफाइंग टेबल के टॉप पर छोड़ा है।
क्रिकेट स्कॉटलैंड की प्रतिक्रिया
इतना ही नहीं एशिया कप 2025 (Asia Cup) से ठीक पहले क्रिकेट स्कॉटलैंड की सीईओ ट्रूडी लिंडब्लैड ने वॉटसन को धन्यवाद देते हुए कहा: “हम डग के योगदान के बेहद आभारी हैं। उन्होंने 2023 से अब तक टीम के प्रदर्शन और संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। लेकिन जैसे-जैसे हम 2026 की योजनाओं की ओर देख रहे हैं, यह साफ हुआ कि बदलाव की जरूरत है। हम उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”
दरअसल, हेड ऑफ परफॉर्मेंस स्टीव स्नेल ने भी साफ कहा कि चूंकि टीम के पास मार्च 2026 तक कोई बड़ा इंटरनेशनल मुकाबला नहीं है और वॉटसन विदेश में रहते हैं, इसलिए यह सही समय है कि कोचिंग स्ट्रक्चर को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से ढाला जाए।
क्रिकेट स्कॉटलैंड नए हेड कोच की खोज जल्द ही शुरू करेगा
एशिया कप 2025 (Asia Cup) से ठीक पहले क्रिकेट स्कॉटलैंड ने यह भी साफ किया कि नए हेड कोच की खोज जल्द ही शुरू की जाएगी और मार्च 2026 में नामीबिया में होने वाली ICC CWCL2 सीरीज से पहले नया चेहरा टीम का जिम्मा संभाल लेगा। हालांकि एशिया कप 2025 (Asia Cup) से ठीक पहले डग वॉटसन का पद छोड़ना क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला है।
क्यूंकि जहां एक तरफ खिलाड़ी टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ कोच का इस्तीफा टीम की रणनीति और मनोबल दोनों पर असर डाल सकता है। लेकिन, वॉटसन ने टीम को अच्छी स्थिति में छोड़ा है और स्कॉटलैंड अब नए नेतृत्व की तलाश में जुट गया है।
Also Read – अपनी दिल्ली के Ayush Badoni पर फीदा हुए Coach Gautam Gambhir, Asia Cup से पहले Team India में करवा दी एंट्री
FAQs
डग वॉटसन ने एशिया कप से पहले इस्तीफा क्यों दिया?
अब स्कॉटलैंड टीम का नया कोच कब तक आएगा?