Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अहमदाबाद टेस्ट से ठीक 24 घंटे पहले चोटिल हो गया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, अब मैच करेगा मिस

अहमदाबाद टेस्ट से ठीक 24 घंटे पहले चोटिल हो गया Team India का स्टार खिलाड़ी, अब मैच करेगा मिस

Team India Star Player Injured: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का माहौल सेट हो चुका है और अब एक्शन शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय शेष रह गया है। एशिया कप 2025 में अजेय रहते हुए खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और उसका प्रयास वेस्टइंडीज को भी धूल चटाने का होगा।

एशिया कप में भारत के सामने कोई भी टीम ज्यादा चुनौती नहीं पेश कर पाई। अब देखना होगा कि टेस्ट में वेस्टइंडीज किस तरह का चैलेंज देती है।

2 अक्टूबर से Team India और वेस्टइंडीज के बीच एक्शन की शुरुआत

अहमदाबाद टेस्ट से ठीक 24 घंटे पहले चोटिल हो गया Team India का स्टार खिलाड़ी, अब मैच करेगा मिस

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस दिन गांधी जयंती और दशहरा भी है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान मैच पर होगा। पहला मुकाबला अहमदाबाद के लोकप्रिय नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है, जो 10 अक्टूबर से शुरू होगा।

ये टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। इसी वजह से टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ वेस्टइंडीज का प्रयास भी महत्वपूर्ण पॉइंट्स हासिल करने का होगा, क्योंकि फाइनल की रेस में हर एक सीरीज काफी अहम है।

IND vs WI टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया का स्टार प्लेयर चोटिल

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर तैयारी करने में लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के खेमे से एक ऐसी खबर आ रही है, जो फैंस को मायूस कर सकती है। दरअसल, जानकारी मिल रही है कि स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी है। इसी वजह से उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय की स्थिति बनी हुई है।

वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया (Team India) के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और काफी देर तक गेंदबाजी भी की लेकिन चोट के कारण असहज नजर आए। इसी वजह से उन्होंने टीम के डॉक्टर से गेंदबाजी वाले हाथ पर अतिरिक्त टेप भी लगवाया और बाद में कैच ड्रिल में हिस्सा नहीं लिया। सुंदर से ड्रिंक्स कार्ट पर बैठकर कप्तान शुभमन गिल ने काफी देर बात की। इस दौरान अन्य भारतीय खिलाड़ी भी घेरा बनाए उनके पास खड़े नजर आए और सुंदर की चोट के बारे में जानकारी ले रहे थे।

वाशिंगटन सुंदर के बाहर होने पर Team India को लगेगा झटका

अगर अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से वाशिंगटन सुंदर बाहर होते हैं तो फिर यह भारत के लिए एक बुरी खबर होगी। सुंदर पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट में महत्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी बने हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद से उनकी भूमिका और भी अहम हो गई है, खासतौर पर घरेलू टेस्ट में सुंदर के होने से प्लेइंग 11 में भी संतुलन नजर आता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अपनी पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक तरीके से क्लीन स्वीप होना पड़ा था लेकिन उसमें वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। ऐसे में एक बार फिर उन पर सभी की नजर है। अब देखना होगा कि उंगली में चोट के कारण यह ऑलराउंडर गुरुवार से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेल पाएगा या नहीं। अगर सुंदर नहीं खेलते हैं तो फिर भारत को अक्षर पटेल और नितीश रेड्डी, दोनों को प्लेइंग 11 फिट करना पड़ सकता है।

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट कितने बजे से शुरू होना है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होना है।
वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
वाशिंगटन सुंदर ने अभी तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!