गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से खेली जानी है। पहले टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के स्क्वाड में कुल 16 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जबकि अभी पहले टेस्ट मैच शुरू होने में 4 दिन का समय बचा हुई है। लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 किस प्रकार हो सकती है इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो चलिए जानतें हैं कि, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं और किन्हें बाहर किया जा सकता है।
Gautam Gambhir इन खिलाड़ियों को नहीं दे सकते हैं जगह
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुकें हैं। जहां टीम जमकर अभ्यास कर रही है। क्योंकि, अब मैच शुरू होने में महज 4 दिन का समय बचा हुआ है। जबकि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में सीनियर खिलाड़ियों को ही गंभीर मौका दे सकते हैं।
जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। पहले टेस्ट मैच में यश दयाल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, यह सभी खिलाड़ी अभी शानदार फॉर्म में चल रहें हैं। लेकिन इनकी जगह पहले मुकाबले में बन पानी मुश्किल नजर आ रही है।
कोहली, राहुल और पंत की होगी वापसी!
इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत नहीं खेले थे। जबकि केएल राहुल चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इन तीनों खिलाड़ियों को मौका मिला है।
जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, कोहली, राहुल और पंत चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बना लेंगे। क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते कोच गंभीर इन्हें मौका दे सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ये 5 खिलाड़ी बैठ सकते हैं बाहर – यश दयाल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान।