IPL 2025: संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं जा रहा है. पहले तो वो इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में कुछ नहीं कर पाए थे और उसके बाद वो आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. लेकिन अब उनको एक और बड़ा झटका लग गया है.
वो इस बार आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे. उनसे कप्तानी छीनकर इस खिलाड़ी को दी गयी है. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो कारण जिसकी वजह से संजू सैमसन कप्तानी नहीं कर रहे होंगे और उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.
IPL 2025 में Sanju Samson नहीं करेंगे तीन मैचों में कप्तानी
आपको बता दें कि संजू सेस्मोन को इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में चोट लग गयी थी जिसके चलते उनको सर्जरी करानी पड़ी थी और अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए है जिसके कारण ही वो शुरुआती कुछ मैचों में कप्तानी नहीं करते हुए दिखेंगे। संजू सैमसन ने खुद ही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी है कि वो शुरुआती तीन मैचों में कप्तानी नहीं कर रहे होंगे और वो शुरु के तीन मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे होंगे.
शुरुआती तीन मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे संजू
संजू शुरुआत के तीन मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे होंगे और उनकी जगह पर रियान पराग कप्तानी कर रहे होंगे. रियान पराग ने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स के इंट्रा स्क्वॉड में काफी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है. रियान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में 144 रन ठोके है.
बतौर कप्तान Sanju Samson के आंकड़े हैं शानदार
सैमसन ने जब से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली है तब से ही उनकी टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले कुछ सालों में न सिर्फ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है बल्कि फाइनल खेलने में भी सफल हुई है. संजू ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 61 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 31 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 29 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.