(IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में अब महज कुछ घंटों का समय शेष रह गया है. लेकिन उसके पहले क्रिकेट जगत से ऐसी खबर आयी है जिसने सभी क्रिकेट जगत सहित फैंस को झकझोर करके रख दिया है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें जान जाने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है.
क्योंकि इसमें सभी खिलाड़ी मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोक देते है और ऐसे में अगर उनके गेंद गलती से शरीर के किसी सेंसिटिव पार्ट में लग जाती है, या फील्डिंग करते समय वो सही तरह से लैंड नहीं करते है तो उनकी मौत भी हो सकती है. हालाँकि क्रिकेट खेलने में शारीरिक तौर पर तो जूझना ही पड़ता है और साथ में मौसम की मार भी झेलनी पड़ती है. ऐसे में ही मौसम की वजह से इस खिलाड़ी की जान चली गयी है.
पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जुनैद जफ़र की मौत से सदमे में क्रिकेट जगत
दरअसल इस आर्टिकल में हम पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी जुनैद जफ़र की बात कर रहे है, जिनका क्रिकेट खेलते समय निधन हो गया है. आपको बता दें जुनैद एडिलेड के काँनकाँर्डिया कॉलेज ओवल में मैच खेल रहे थे और इस मैच के दौरान गर्मी बहुत ज्यादा थी. इस दिन का तापमान लगभग 40 डिग्री था. जुनैद जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वो गर्मी बर्दास्त नहीं कर पाए और उनके साथ ये हादसा हुआ था.
बल्लेबाजी करते समय हुई ये घटना
आपको बता दें कि जुनैद ने मैच में पहले 40 ओवर फील्डिंग की थी जिसके बाद वो 4 बजे के तकरीबन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब ये घटना घटित हुई थी. जुनैद को जल्दबाजी में अस्पताल भी ले जाया गया था और डॉक्टर्स ने उन्हें सीपीआर देकर बचने की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुए थे और अंततः जुनैद ने अस्पताल में अंतिम साँस ली. जुनैद ने अपनी आखिरी पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने एक चौका भी मारा था.
एडिलेड में करते थे काम
जुनैद का जन्म पाकिस्तान में हुआ था और पाकिस्तान मूल के निवासी भी है. लेकिन काम की तालश में वो साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और वहीँ पर अपना जीवन गुजार रहे थे. जुनैद के निधन के बाद क्रिकेट क्लब की तरफ से उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है.
Also Read: IPL 2025 को लगी पाकिस्तानीयों की बुरी नजर, 1-2 नहीं पूरे 10 स्टार खिलाड़ी चोट के चलते हुए बाहर