एशिया कप (Asia Cup) 2025 को लेकर चल रही तैयारियों के बीच क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। यह अहम टूर्नामेंट अगले कुछ दिनों में शुरू होने को है और उससे पहले एक दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है। इस अचानक हुई घटना से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध और सदमे में है। Asia Cup जैसी बड़ी प्रतियोगिता से पहले इस स्टार खिलाड़ी का दुनिया से विदा लेना उसकी टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Asia Cup 2025 से पहले पसरा मातम
एशिया कप (Asia Cup) 2025 की शुरुआत से पहले ही क्रिकेट जगत से दुखद खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुली कैल्वर्ट (Julie Calvert) का 30 अगस्त 2025 को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। जुली के जाने से उनके परिवार समेत क्रिकेट प्रेमी और पूर्व साथी खिलाड़ी शोक में डूब गए हैं। Asia Cup सरिखे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले आई यह खबर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
जुली कैल्वर्ट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर (international career) में केवल 6 वनडे मुकाबले खेले थे। 1993 और 1994 के बीच खेले गए इन मैचों में उन्होंने 24 की औसत से 96 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन था, जो उन्होंने अपने डेब्यू मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेला था। उनकी कैप संख्या 70 थी, जो उन्हें 24 जुलाई 1993 को मिली थी। हालांकि, 22 जनवरी 1994 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और फिर कभी उनकी टीम में वापसी नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें- शर्मा जी के लड़के ने MS. Dhoni पर लगाया संगीन आरोप, कहा- ‘मुझे गंदी गाली दी…’,
Domestic Cricket में बनाई अलग पहचान
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही जुली कैल्वर्ट को ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में उन्होंने अपनी काबिलियत से अलग पहचान बनाई। 1980/81 सीजन में विक्टोरिया पार्क (Victoria Park) की ओर से डेब्यू करने के बाद उन्होंने क्लब और राज्य स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया। बाद में ब्रंसविक नॉर्थ यारा (Brunswick North Yarra) के साथ क्लब के विलय के बाद वह ब्रंसविक पार्क लेडीज (अब प्रहरान क्रिकेट क्लब) से जुड़ गईं।
1986/87 में उन्हें विक्टोरिया टीम के लिए पदार्पण का मौका मिला। यहां उन्होंने 26.05 की औसत से 1537 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग में भी शानदार योगदान दिया और 37 कैच पकड़ने के साथ 13 स्टंपिंग भी की।
Allrounder के तौर पर छोड़ी अमिट छाप
जुली कैल्वर्ट का घरेलू करियर किसी भी महिला क्रिकेटर के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने विक्टोरिया (Victoria) की ओर से 263 लिस्ट ए मैच खेले, जिनमें 36.21 की औसत से 7,098 रन बनाए। उनके बल्ले से 12 शतक और 30 अर्धशतक निकले। 1994/95 में बॉक्स हिल के खिलाफ नाबाद 147 रन की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।
गेंदबाजी में भी जुली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 14.02 की औसत से 48 विकेट हासिल किए और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। 1997/98 में मेलबर्न-टूरोंगा के खिलाफ 5/36 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इसके अलावा उन्होंने करियर में 149 कैच और 31 स्टंपिंग कीं।
जुली कैल्वर्ट को घरेलू क्रिकेट का एक बेहतरीन ऑलराउंडर माना जाता है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और खेल के प्रति समर्पण से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। एशिया कप 2025 से पहले आई यह खबर क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा यह याद दिलाती रहेगी कि जुली जैसी शख्सियतें खेल को केवल निखारती ही नहीं, बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं।
FAQs
जुली कैल्वर्ट का जन्म कब हुआ था?
ये भी पढ़ें: ‘उसके बिना नहीं जीत सकते…’ Irfan Pathan ने बताया, कौन होगा Asia Cup 2025 में Team India का X फैक्टर