BCCI: टीम इंडिया के लिए अब अग्नि परीक्षा शुरू होने वाली है. क्योंकि इस आईपीएल के बाद उन्हें इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है क्योंकि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पायी थी लेकिन अब वो नहीं चूकना चाहेगी. इंग्लैंड दौरे के पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.इस बार इंग्लैंड में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाला सपोर्ट स्टाफ बॉर्डर गावस्कर की अपेक्षा छोटा देखने को मिलेगा।
BCCI ने की टी दिलीप और सोहम देसाई की हुई छुट्टी
बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ दिन पहले ही एडवाइजरी जारी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सपोर्ट स्टाफ में जिसके भी तीन साल पूरे हो गए होंगे उसको हटा दिया जायेगा. इसके चलते टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को हटा दिया गया है. सोहम देसाई और टी दिलीप के 3 साल पूरे हो गए थे. इस वजह से उन्हें हटा दिया गया है. हालाँकि अभिषेक नायर को अभी ही टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया था और उन्हें खुद गौतम गंभीर लेकर आये थे.
बॉर्डर गावस्कर में बल्लेबाजों के फेल होने के चलते अभिषेक नायर को हटाया गया
अभिषेक नायर को हटाने का कारण नहीं दिया गया है. लेकिन सूत्रों की मानें,,तो इसके पीछे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजों का फेल होना एक बड़ा कारण था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल थे. दोनों के लिए ये टेस्ट दौरा भुलाने वाला था. गौतम गंभीर ने बोरर गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती मैचों में मिली हार के बाद ही कमान अपने हाथों में ले ली थी और उसके बाद ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई वाइट बॉल सीरीज में सितांशु कोटक को असिस्टेंट बल्लेबाजी कोच बनाया गया था लेकिन अब नायर के जाने के बाद वहीं ये जिम्मेदारी संभालेंगे.
एड्रिअन ली रॉक्स की हुई स्ट्रेंथ और कण्डीशनिंग कोच के तौर पर एंट्री
वहीँ अभी भी हेड कोच की भूमिका में गौतम गंभीर रहेंगे, जबकि बल्लेबाजी कोच के लिए सितांशु कोटक है और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल है और फील्डिंग कोच अब टी दिलीप की जगह रेयान टेन डसकाटे है जबकि स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के लिए एड्रिअन ली रॉक्स को चुना गया है. ये पहले भी टीम इंडिया के साथ काम कर चुके है और अब इनकी फिर से वापसी हो रही है. हाल ही में पंजाब किंग्स की टीम के साथ जुड़े है. अब यही सपोर्ट स्टाफ इंग्लैंड दौरे पर भी साथ रहेगा.