Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह जय शाह के बेस्ट फ्रेंड माने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को नए हेड कोच के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर की टीम इंडिया के हेड कोच के पद से छुट्टी हो जाएगी.
मुंबई टेस्ट के बाद होने वाले अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण होंगे हेड कोच
टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौके पर हेड कोच की जिम्मेदारी निभा चूके वीवीएस लक्ष्मण को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि 8 नवंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में उन्हें चुना जा सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए टेस्ट टीम के साथ ट्रेवल करेंगे.
जय शाह के तथाकथित दोस्त माने जाते है वीवीएस लक्ष्मण
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की बात करें तो साल 2021 में जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने थे तो उस दौरान लक्ष्मण ने नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड का कार्यभार संभाला था. उस दौरान ही वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ग्रास रुट लेवल पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए साथ में आए और अब रिपोर्ट्स यह है कि वीवीएस लक्ष्मण और जय शाह काफी अच्छे दोस्त है.
वीवीएस लक्ष्मण ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर निभाई थी हेड कोच की जिम्मेदारी
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी निभाई थी. हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने उस दौरे पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज जितवाई थी. जिसके बाद अब वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: गुस्से में आकर फखर जमान ने लिया संन्यास, अब पाकिस्तान छोड़ इस मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट