Team India

टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी में अपना धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है. टीम दुबई में सेमीफाइनल का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल रही है.

मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल इंडिया के एक दिग्गज स्पिनर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद ही टीम इंडिया के खेमे में एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस खिलाड़ी के दुनिया से जाने के गम में सभी खिलाड़ी दुखी हैं.

पद्माकर शिवालकर का हुआ निधन

Padmakar Shivalkar

दरअसल टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज पद्माकर शिवालकर का निधन हो गया है. शिवालकर भारत के महान खिलाड़ियों में से एक थे. शिवालकर ने टेस्ट क्रिकेट में खूब धूम मचाई है. उनकी फिरकी ने खूब बल्लेबाजों को चकमा दिया है. शिवालकर का जाना भारत के लिए एक बड़ी छती है. सदियों में कोई शिवालकर जन्म लेता है जो महान बनता है. बता 84 वर्ष के शिवालकर मुंबई के लिए क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने अपनी गेंद से कई महान बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उनकी इकॉनमी देख के अच्छे अच्छे गेंदबाज हैरत खाते हैं.

शिवालकर ने खेलें हैं शानदार मुकाबले

84 वर्ष के शिवालकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केवल 124 मुकाबले खेले हैं. लेकिन इन्हीं मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 2.04 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 589 विकेट अपने नाम किए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका बेस्ट बोलिंग इनिंग 8 विकेट रहा है. इस पूरे इनिंग में उन्होंने महज 16 रन दिए थे. वहीं लिस्ट A की बात करे तो शिवालकर ने इसमें 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं.

1978 में खेला था आखिरी मुकाबले

बता दें शिवालकर ने अपना आखिरी मुकाबले साल 1978 में खेला था. ये मुकाबला वेस्ट जोन और सेंट्रल जैन के बीच हुआ था. वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए इस मुकाबले में उन्होंने पहले इनिंग में एक तो वहीं दूसरे इनिंग में 4 विकेट चटकाए थे. ये मुकाबला मुंबई के वानखेडे मैदान में खेला गया था. वहीं इस खिलाड़ी के निधन के बाद पूरी टीम इंडिया शोक में डूबी हुई है.

ये भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 605 विकेट लेने वाले गेंदबाज का अचानक हुआ निधन