Jay Shah on India vs Pakistan: काफी लंबे अरसे से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बाईलेट्रल सीरीज नहीं खेली गई है। लास्ट कुछ सालों से इन दोनों टीमों की टक्कर सिर्फ मल्टीनेशन टूर्नामेंट में होती थी। हालांकि अब इसमें भी इनकी टक्कर होना असंभव लग रहा है, क्योंकि अब इनके बीच शायद ही कोई मुकाबला खेला जाएगा।
नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की जंग
बता दें कि हाल ही में पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फैसला लिया है कि वह अब पाकिस्तान के साथ कोई भी मैच नहीं खेलेगा।
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने आईसीसी को एक लेटर लिखा है और उस लेटर में कहा है कि अब किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में ना रखा जाए। चूंकि इंडिया अब पाक टीम के साथ कोई मैच नहीं खेलना चाहती है।
अब सिर्फ Jay Shah के हां का इंतजार
मालूम हो कि इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के अध्यक्ष का पद जय शाह संभाल (Jay Shah) रहे हैं और अगर जय शाह यह शर्त मानने को राजी हो जाते हैं तो आने वाले किसी भी इवेंट में इन दोनों टीमों की ग्रुप स्टेज में टक्कर नहीं होगी। इसके बाद सेमीफाइनल-फाइनल में भी यह टीमें भीड़ पाएंगी या नहीं। इसकी कोई भी गारंटी नहीं है, क्योंकि इसके लिए दोनों टीमों को आगे क्वालीफाई करना होगा।
ऐसे में अब शायद ही दोनों टीमों के बीच कोई मैच देखने को मिलेगा। ज्ञात हो कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच अंतिम मैच इसी साल फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, जिसमें इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था।
26 लोगों ने गंवाई जान
मंगलवार के दिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई। इस दौरान कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए और अब उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही तमाम भारतीयों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘भूल मत MS Dhoni के आगे खेल रहा है..’, क्लीन बोल्ड हुए Travis Head, तो फैंस ने लगा दी क्लास, जमकर किया ट्रोल