कामरान अकमल (Kamran Akmal): मौजूदा समय में इंग्लैंड के बर्मिंघम में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में शनिवार को भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस (India Champions vs Pakistan Champions) के बीच मुकाबला खेला गया और इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो अब तक पाकिस्तानी टीम अजेय रही है और कोई भी टीम उन्हें अब तक नहीं हरा सकी है. इसी कड़ी में
उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़वा दिए.
कामरान अकमल ने खेली बेहतरीन पारी

बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कि और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 4 विकेट के नुक्सान पर 243 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. ये स्कोर टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
अकमल ने इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की.
Akmal ने 13 गेंदों पर जड़े 60 रन
दरअसल, अपनी इस पारी में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कुल 9 चौके लगाए और उनके इस चौके के कुल 36 रन बनते हैं और कामरान की इस पारी में 4 छक्के भी शामिल थे और जिसकी मदद से उन्होंने 4 गेंदों पर ही 24 रन बटोर लिए. इस तरह से उनोने 13 गेंदों पर ही बाउंड्री के ही 60 रन लिए.
अकमल की पारी का ही नतीजा था कि पाकिस्तानी टीम इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी और उन्होंने टीम इंडिया को 244 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तान ने भारत को 68 रनों से रौंदा
244 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम 20 ओवेरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन ही बना सकी और इस मैच में उन्हें 68 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. भारत की तरफ से बल्लेबाजी में सुरेश रैना के अलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
रैना ने इस मैच में 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली. अगर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो वहाब रियाज और शोएब मलिक ने 3-3 विकेट हासिल कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं है ये पर्ची खिलाड़ी, लेकिन अगरकर से सेटिंग कर जिम्बाब्वे दौरे पर खेल रहा मैच