Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बिग ब्रेकिंग: केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलने का किया फैसला

Kane Williamson

Kane Williamson: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इसमें न्यूजीलैंड का भी नाम शामिल है। केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाली यह टीम सुपर-8 में भी पहुंचने में नाकाम रही। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।

बता दें कि 2014 के बाद यह पहला मौका है, जब टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले समाप्त हो गया। इसी के चलते विलियमसन ने टीम की कप्तानी छोड़ दी। वहीं अब ये दिग्गज क्रिकेटर किसी और देश में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आने वाला है। क्या है पूरी बात, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Kane Williamson अब इस देश में खेलेंगे क्रिकेट

Kane Williamson

केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए टी20 विश्व कप कुछ खास नहीं गुजरा। उनकी कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इतना ही नहीं, विलियमसन के बल्ले से ज्यादा रन भी नहीं आए। 4 मैचों की तीन पारियों में दाएं हाथ का बल्लेबाज केवल 28 रन ही बना पाए।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट विलियमसन (Kane Williamson) को प्राथमिकता शायद ही देगी। हालांकि ये 33 वर्षीय क्रिकेटर दुनिया की अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। हाल ही में पता चला है कि वह अगले साल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में शिरकत करेंगे। केन विलियमसन ने खुद इसकी जानकारी देते हुए बताया,

“दुनिया में इस समय कई सारी मजेदार लीग खेली जा रही है, जिसमें से साउथ अफ्रीका टी20 लीग काफी बढ़िया है। दुर्भाग्य से इसमें भाग लेने का मतलब है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराना। हालांकि अभी भी मेरी प्राथमिकता न्यूजीलैंड के लिए खेलने की ही रहेगी।”

यहां देखें ट्वीट:

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराकर मचाई खलबली

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में खराब प्रदर्शन के चलते केन विलियमसन ने कड़ा कदम उठाय। उन्होंने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से अपना नाम वापस ले लिया। वह चाहते हैं कि टीम में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका मिले। साथ ही विलियमसन (Kane Williamson) अब अपना ध्यान टी20 लीग में केंद्रित करने वाले हैं। उन्होंने अपने बयान के माध्यम से फैंस को यह स्पष्ट कर दिया। देखना है, अब ये खिलाड़ी दुबारा कब मैदान पर खेलने उतरेंगे।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,4,4,4,4,4…,’ IND vs AFG मैच से पहले खूब गरजा मुंबई इंडियंस के कप्तान का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक जड़ सजदे में झुकाई दुनिया

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!