Kane Williamson
Kane Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम के द्वारा स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा नहीं है कि, विलियमसन को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया है, बल्कि इनकी खराब फिटनेस की वजह से इन्हें कोई भी टीम अपने साथ जोड़ने को तैयार नहीं है।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2025 में शामिल किया जा सकता है और इस खबर को सुनने के बाद इनके समर्थक बेहद ही खुश हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Kane Williamson की हो सकती है आईपीएल 2025 में वापसी

केन विलियमसन की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा 1

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, इन्हें आईपीएल 2025 में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो केन विलियमसन को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा कमेंट्री पैनल में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले भी जब स्टीव स्मिथ को आईपीएल की नीलामी में शामिल नहीं किया गया था तो उन्होंने बतौर कमेंटेटर अपनी सेवाएं दी थी।

बतौर खिलाड़ी भी हो सकती है Kane Williamson की वापसी

केन विलियमसन (Kane Williamson) के बारे में यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, आईपीएल 2025 के दौरान अगर कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो फिर इन्हें बतौर रिपलेसमेंट अप्रोच किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी और इसके बाद ये गुजरात टाइटंस की स्क्वाड का हिस्सा बन गए थे। हालांकि आईपीएल 2024 में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए थे।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के आईपीएल करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 79 मैचों की 77 पारियों में 125.62 की स्ट्राइक रेट और 35.47 की औसत से 2128 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 18 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…’, ऑक्शन में जिसे MI ने नहीं दिया भाव, उसने टी20 को बनाया टी10, डिविलियर्स बन गेंदबाजों की बनाई चटनी, सिर्फ 26 गेंदों में बनाए 130 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...