Posted inक्रिकेट न्यूज़

केन विलियमसन ने IPL के लिए PSL को मारी लात, इस टीम में हुए शामिल

Kane Williamson quit PSL for IPL, joined this team

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद उन्होंने पीएसएल में अपना नाम दिया था और वहां पर उन्हें कराची किंग्स ने ख़रीदा था। सभी पाक फैंस उत्साहित थे कि विलियमसन जैसा बड़ा खिलाड़ी हमारे लीग में खेलेगा।

लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। चूंकि केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आईपीएल के चलते पाकिस्तान सुपर लीग को लात मार दी है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Kane Williamson की हुई आईपीएल में एंट्री

kane williamson ipl 2025

दरअसल, केन विलियमसन (Kane Williamson) का लास्ट आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा था। लास्ट सीजन 2 मैचों में वह सिर्फ 27 रन बना सके थे, जिस वजह से इस बार किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहे। मगर अब उनकी किस्मत ने यु टर्न ले लिया है और आईपीएल 2025 में उनकी एंट्री हो गई है। हालांकि उनकी एंट्री बतौर प्लेयर नहीं बल्कि बतौर कमेंटेटर हुई है।

कमेंट्री करते नजर आएंगे विलियमसन

बता दें कि आईपीएल के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में केन विलियमसन (Kane Williamson) बतौर कमेंटेटर दिखाई देने वाले हैं और आईपीएल में कमेंट्री करने के वजह से ही वह पीएसएल मिस कर सकते हैं। मालूम हो कि पीएसएल 2025 का आगाज 11 अप्रैल से होने जा रहा है। वहीं इसका फाइनल मैच 18 मई को होने वाला है।

कुछ ऐसा है केन विलियमसन का करियर

34 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 79 मैचों की 77 पारियों में 35.46 की औसत और 125.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 2128 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 89 के बेस्ट स्कोर के साथ 18 अर्धशतक जड़ा है। उनका बेस्ट आईपीएल सीजन आईपीएल 2018 रहा था, जब उन्होंने एसआरएच की ओर से खेलते हुए 735 रन बनाए थे।

आईपीएल 2018 के सीजन में केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 17 मैचों में 52.50 की दमदार औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 84 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बांग्लादेश ODI सीरीज में करेंगे रेस्ट! उनकी जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!