IND vs NZ: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ चुकी है। IND vs NZ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की टीमें मुंबई पहुँच जाएगी।
IND vs NZ सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ही एक बड़ी खबर आई है और इस खबर के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रनों और शतकों का अंबार लगाने वाला एक खिलाड़ी मैच से बाहर हो गया है। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
IND vs NZ सीरीज से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
IND vs NZ सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा और इस मुकाबले से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में भी केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से कीवी टीम की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
IND vs NZ में महसूस नहीं हुई विलियमसन की कमीं
IND vs NZ टेस्ट सीरीज में भले ही केन विलियमसन चोट की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं मगर इस सीरीज में इनकी कमीं कहीं भी महसूस नहीं हुई है। सीरीज के पहले मुकाबले मे जहां डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और टिम साउदी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम की कमान संभाल रहे टॉम लेथम ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, अगर केन विलियमसन भी इस बल्लेबाजी क्रम में शामिल होते तो फिर भारतीय टीम और अधिक मुश्किलों में होती।
बेहद ही शानदार है केन विलियमसन का करियर
अगर बात करें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 102 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 54.48 की औसत से 8881 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 32 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 165 मैचों में 13 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 6810 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में इन्होंने 93 मैचों में 2575 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – अंग्रेजों के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड रवाना होंगे ये 18 भारतीय खिलाड़ी, पुजारा-हार्दिक और शमी की वापसी