Kane Williamson's luck shines before IPL 2025, this franchise included him in the squad

Kane Williamson: क्रिकेट जगत के सबसे नामचीन खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। मगर अब रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई है और वह एक नामी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर केन विलियमसन (Kane Williamson) को किस टीम में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

इस टीम ने Kane Williamson को किया अपने स्क्वॉड में शामिल

karachi kings

बता दें कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को पाकिस्तान सुपर लीग की नामचीन फ्रेंचाइजियों में से एक कराची किंग्स ने अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है। दरअसल, आईपीएल 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड रहने की वजह से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन ने पीएसएल 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और अब उन्हें उनकी टीम भी मिल गई है। हालांकि सिर्फ वही नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर भी इसी टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।

डेविड वॉर्नर भी हुए टीम में शामिल

आईपीएल इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक डेविड वॉर्नर भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और इसके चलते उन्होंने भी पीएसएल में रजिस्टर किया था। अब इस पीएसएल सीजन ये दोनों बल्लेबाज एक ही टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं। मालूम हो कि दोनों आईपीएल में भी एक टीम के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में दोनों एक साथ एसआरएच के लिए खेलते दिखाई दे चुके हैं।

बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें सीजन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत 8 अप्रैल से होने जा रही है। वहीं इस बार का फाइनल 19 मई को होगा। इसके पहले मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टक्कर इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगी। इस सीजन कराची किंग्स का पहला मैच 18 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान के साथ खेला जाएगा।

PSL 2025 के लिए कराची किंग्स की टीम

शान मसूद, डेविड वॉर्नर, अब्बास अफरीदी, रियाजुल्लाह, फवाद अली, ओमैर बिन यूसुफ, मिर्जा मामून, हसन अली, जेम्स विंस, मुहम्मद इरफान खान, अराफात मिन्हास, एडम मिल्ने, खुशदिल शाह, आमेर जमाल, लिटन दास, मीर हमजा, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, मोहम्मद नबी और जाहिद महमूद।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 155 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान