न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिके थे। आईपीएल 2024 में यह गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे लेकिन इंजरी की वजह से यह सिर्फ दो मैच ही खेल पाए। पिछले कुछ सालों से आईपीएल में इनका प्रदर्शन निचले स्तर का रहा है इसी वजह से कोई भी टीम ही नहीं अपने साथ जोड़ने में इच्छुक नहीं थी।
लेकिन अब खबरें आई है की केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीम के द्वारा अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है और यह 2025 में खेलते हुए भी दिखाई देंगे सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
इस लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे Kane Williamson

कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के बारे में यह खबर आई है कि, आईपीएल फ्रैंचाइजी के द्वारा इन्हें साल 2025 के लिए साइन कर लिया गया है। इन्हें आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स () ने अपने साथ जुड़ा है। मगर आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
दरअसल बात यह है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को लखनऊ सुपरजाइंट्स की सह-फ्रेंचाइजी ने साल 2025 के लिए अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने ‘द हंड्रेड लीग’ की टीम ‘लंदन स्पिरिट’ में भारी निवेश किया है और साल 2025 के लिए विलियमसन को इसी टीम ने अपने साथ जोड़ा है। लखनऊ के अलावा भी आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली अन्य तीन फ्रेंचाइजियों ने भी इसलिए की टीमों में भारी निवेश किया है।
इस प्रकार के हैं Kane Williamson के टी20 में आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 262 मैचों की 250 पारियों में 31.93 की शानदार औसत और 122.45 की स्ट्राइक रेट से 6675 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 47 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.08 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अगर इस भारतीय खिलाड़ी ने IPL में नहीं किया प्रदर्शन, तो यही से कर देगा संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल