IND VS AUS

IND VS AUS: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बीते 1 दशक में भारतीय टीम के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की गिनती इस समय इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गजों में होने लगी है.

आज हम आपको हार्दिक पांड्या के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई किसी पारी से अवगत नहीं कराने वाले है बल्कि आज हम आपको युवा बल्लेबाज नित्या पांड्या (Nitya Pandya) के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुए एक मुकाबले में खेली गई 94 रनों की मैच विनिंग पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें नित्या पांड्या ने कंगारू गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए मैदान के चारों तरफ खूब शॉट लगाए थे.

नित्या पांड्या ने खेली थी 94 रनों की पारी

IND VS AUS

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम और भारत की अंडर 19 टीम (IND U 19 VS AUS U19) के बीच में 2 4 दिवसीय मुकाबले खेले गए थे. इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में नित्या पांड्या (Nitya Pandya) ने 135 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 94 रनों की पारी में नित्या पांड्या ने 12 चौके लगाए थे.

IND VS AUS

पांड्या की पारी के बदौलत भारत ने पारी और 120 रनों से मुकाबला किया अपने नाम

भारतीय अंडर 19 टीम के स्टार बल्लेबाज नित्या पांड्या (Nitya Pandya) ने टीम के लिए पहली पारी में 94 रन बनाए थे. जिसकी मदद से भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 492 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम पहली पारी में 277 रन पर ऑलआउट हो गई और उसके बाद जब टीम इंडिया (Team India) ने उन्हें फॉलो ऑन देकर दूसरी बार बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया तो ऑस्ट्रेलिया ने 95 रन बनाए और इस तरह से टीम इंडिया ने मुकाबले में पारी और 120 रनों से जीत अर्जित की.

बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेलते है नित्या पांड्या

नित्या पांड्या (Nitya Pandya) भारतीय क्रिकेट में अंडर 19 (Under 19) के लिए खेल रहे है. वहीं घरेलू क्रिकेट में नित्या पांड्या बड़ौदा के लिए ऐज ग्रुप क्रिकेट खेल रहे है. नित्या पांड्या (Nitya Pandya) की बात करें तो उन्हें जल्द ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI खेलने को तैयार हैं ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! ईशान किशन की वापसी, तो शुभमन गिल कप्तान