Kapil Dev retaliated on Yograj Singh's statement about shooting, world champion captain gave a befitting reply

योगराज सिंह (Yograj Singh): योगराज सिंह (Yograj Singh) हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है. उनकी भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों से कभी नहीं बनती है. जिसकी वजह से वो हेमशा उनके खिलाफ बयान देते रहते है. वो ये बयान इसलिए भी देते है ताकि उनके ऊपर चर्चा होती रहे.

वो समय समय पर भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों कपिल देव और एमएस धोनी के ऊपर हमेशा तंज कसा करते है. जिसके ऊपर न तो कभी कपिल देव ने कुछ जवाब दिया और न ही एमएस धोनी ने कभी कुछ कहा है. अब पानी सर से ऊपर जा चुका है और इस बार कपिल देव ने योगराज सिंह को कड़ा जवाब दिया है.

पिस्तौल लेकर कपिल के घर गया था- Yograj Singh

योगराज सिंह के गोली मारने वाले बयान पर कपिल देव का पलटवार, विश्व विजेता कप्तान ने दिया करारा जवाब 1

योगराज सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट दिया है और इस बार उन्होंने फिर कपिल देव के ऊपर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा था कि जब उन्हें टीम से ड्राप किया गया था तो वो उनके घर पिस्तौल ले कर चले गए थे. दरअसल अनफ़िल्टर्ड विथ समदीश से बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कहा कि जब कपिल देव इंडिया, नार्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने थे तब उन्होंने मुझे बिना किसी कारणवश टीम से ड्राप कर दिया गया था.

मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं उससे सवाल पूछूं इसलिए मैंने अपनी बन्दूक निकाली और मैं सेक्टर 9 में सीधे कपिल के घर चला गया. जहाँ पर कपिल देव और अपनी माँ के साथ बाहर आये मैंने उन्हें गालियां दी. मैनें उससे कहा कि मैंने तुम्हारी वजह से एक दोस्त खो दिया है. मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है जो यहां खड़ी है.” मैंने शबनम से कहा, ‘चलो चलें’,” आपको बता दें, कि योगराज सिंह ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेला है और 6 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है.

कपिल ने पूछा, कौन है योगराज सिंह?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)


जिसके बाद मीडिया ने कपिल देव से जब इसके बारे में जानना चाहा कि आप योगराज सिंह के बयान पर क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि कौन है, कौन है. किसकी बात कर रहे हो? तब एक मीडिया कर्मी ने कपिल देव से कहा कि युवराज सिंह के पिता की. तो उन्होंने आगे कहा कि, अच्छा और कुछ? इतना कहकर कपिल देव चले गए.

Also Read: मात्र 16 साल की उम्र में चमकने जा रही राहुल द्रविड़ के बेटे की किस्मत, भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सीरीज में कर सकते डेब्यू