भारत देश के हर एक छोटे बच्चे का सपना होता है कि, वो बड़े होकर एक प्रतिष्ठित क्रिकेट बने और टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व करे। लेकिन हर एक खिलाड़ी को भारतीय जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिल पाना मुश्किल है। इसी वजह से कई खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक लेवल में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे देशों की तरफ से खेल रहे होते हैं।
इसके अलावा भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहन चुके होते हैं लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे देश के साथ समझौते कर लेते हैं। इन दिनों यूएई की टीम में भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका संबंध तमिलनाडु से है।
Team India के इस खिलाड़ी ने थामा चेन्नई का दामन
इन दिनों यूएई की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है जो अगर भारत में होता तो एक दिन टीम इंडिया (Team India) के लिए जरूर खेलते हुए दिखाई देता। लेकिन चेन्नई में जन्मे इस खिलाड़ी ने अपने बेहतरीन भविष्य के लिए यूएई का रुख किया और ये आज उस टीम का सबसे अहम हिस्सा है। 23 साल के इस युवा खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने अपने छोटे से करियर में ही शानदार खेल दिखाया है और अब इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये लंबे समय तक टीम के साथ दिखाई देंगे।
कुछ इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें यूएई के स्टार खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 31 ओडीआई मैचों की 31 पारियों में 30.10 की औसत और 5.53 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही अगर इनके टी20 करियर की बात करें तो इन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 15.95 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
कई टीमों में खेल रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी
इन दिनों जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाता है तो वो खिलाड़ी दूसरे देश की तरफ से खेलने लगे हैं। मौजूदा समय में अमेरिका, कनाडा, युगांडा, यूएई, ओमान जैसे देशों में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इसी वजह से इन देशों के प्रदर्शन में भी लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम का ऐलान! सचिन और द्रविड़ के बेटों को मौका