करुण नायर और राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया गदर, तूफानी पारी खेलकर दोनों बल्लेबाजों ने ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी 1

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ का प्रदर्शन महाराजा टी20 लीग के पहले 2 मैचों में बेहद ही खराब रहा था। जिसके चलते समित द्रविड़ की जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि, अब समित द्रविड़ ने महाराजा टी20 लीग में शानदार पारी खेली है।

जिसके चलते अब उनकी जमकर चर्चा हो रही है। 18 अगस्त को खेले गए महाराजा टी20 लीग में समित द्रविड़ ने तूफानी पारी खेली है। वहीं, इसके अलावा इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) से 7 साल से बाहर चल रहे एक स्टार खिलाड़ी ने भी शानदार पारी खेली है और अर्धशतक लगाया है।

Advertisment
Advertisment

Rahul Dravid के बेटे ने खेली शानदार पारी

करुण नायर और राहुल द्रविड़ के बेटे ने मचाया गदर, तूफानी पारी खेलकर दोनों बल्लेबाजों ने ठोकी टीम इंडिया के लिए दावेदारी 2

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और महाराजा टी20 लीग में मैसूर वॉरियर्स टीम की तरफ से खेलते हुए गुलबर्गा मैजेस्टिक के खिलाफ 33 रनों की शानदार पारी खेली।

समित द्रविड़ ने महज 24 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। समित द्रविड़ इससे पहले 2 मैचों में महज 14 रन ही बना पाए थे। लेकिन उन्होंने गुलबर्गा मैजेस्टिक के खिलाफ अपनी काबिलियत दिखाई और एक शानदार पारी खेली।

करुण नायर ने लगाया अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ चुकें स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने भी गुलबर्गा मैजेस्टिक के खिलाफ शानदार पारी खेली और अर्धशतक लगाया। जिसके चलते गुलबर्गा मैजेस्टिक के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स 20 ओवर में 196 रन बनाने में सफल रही।

Advertisment
Advertisment

करुण नायर ने महज 35 गेंदों में 66 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि, करुण नायर का डेब्यू टीम इंडिया में साल 2016 में हुआ था। लेकिन उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था। उसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला है।

अब मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

महाराजा टी20 लीग में करुण नायर और समित द्रविड़ ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोक दी है। हालांकि, भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को अभी और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लेकिन यह दोनों बल्लेबाज अगर इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे तो इन्हें बहुत जल्द टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Also Read: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज इस भारतीय खिलाड़ी की होगी आखिरी, फिर कर देगा संन्यास का ऐलान, कभी नहीं खेलेगा क्रिकेट