Ranji Trophy
Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जाता है और इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा सभी खिलाड़ियों को यह सलाह दी जाती है कि, रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाएं। लेकिन बीते दिनों भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता और कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक खिलाड़ी के बारे में ऐसा बयान दिया था जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए थे। इन दोनों ही लोगों ने कहा था कि, हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है।

इस खिलाड़ी के बारे में रोहित-अगरकर ने दिया था बयान

'सबको नहीं चुन सकते' इस सुपरस्टार के लिए यही कहा था अगरकर-रोहित ने, अब उसी ने रणजी में शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी के पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा हुए थे और इस दौरान इन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) समेत डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी करुण नायर के बारे में पूछा गया था। इस दौरान इन्होंने कहा था कि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाया है लेकिन घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले हर एक खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए थे।

Ranji Trophy फाइनल में लगाया शानदार शतक

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में विदर्भ की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में केरल के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है और इस दौरान इन्होंने सभी विरोधी गेंदबाजों की कुटाई की है। इस पारी के दौरान इन्होंने 215 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली है। ये अभी भी मैदान में टिके हुए हैं और इस सत्र में खेलते हुए यह इनका 9वां शतक है और इन्होंने विजय हज़ारे में भी रनों के अंबार लगाए थे।

इसे भी पढ़ें – गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), केएल राहुल, अर्शदीप, सुंदर…रोहित-कोहली के बिना न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 फिक्स!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...